29.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डीपीओ की नहीं सुन रहे सचिव

— प्राधिकार के आदेश का पालन नहीं — शिक्षक का नियोजन रद्द करने का आदेश पुपरी : डीपीओ स्थापन प्रेमचंद्र के आदेश पर नानपुर प्रखंड की नानपुर उत्तरी के पंचायत सचिव अमल नहीं कर रहे हैं. उक्त आदेश में एक शिक्षक का नियोजन रद्द कर उस स्थान पर दूसरे अभ्यर्थी का नियोजन करना था. डीपीओ […]

— प्राधिकार के आदेश का पालन नहीं — शिक्षक का नियोजन रद्द करने का आदेश पुपरी : डीपीओ स्थापन प्रेमचंद्र के आदेश पर नानपुर प्रखंड की नानपुर उत्तरी के पंचायत सचिव अमल नहीं कर रहे हैं. उक्त आदेश में एक शिक्षक का नियोजन रद्द कर उस स्थान पर दूसरे अभ्यर्थी का नियोजन करना था. डीपीओ का यह आदेश पंचायत सचिव के पास धूल फांक रहा है. बताया गया है कि पूर्व सचिव ने अपने दामाद विपिन कुमार का नियोजन कर लिया था. जिला अपीलीय प्राधिकार, शिक्षक नियोजन ने विपिन का नियोजन रद्द करने और उसके स्थान पर राम विनोद राय का नियोजन करने का आदेश दिया था. मामले पर अब तक कोई कार्रवाई नहीं की जा सकी है. जाले प्रखंड के रेवरा गांव के राम विनोद राय ने भी नानपुर उत्तरी पंचायत में शिक्षक नियोजन के लिए आवेदन दिया था. उसका नियोजन नहीं किया जा सका. राम विनोद ने डीएम को दिये आवेदन में बताया है कि पूर्व पंचायत सचिव हरि नारायण राय द्वारा अवैध तरीके से शिक्षक के रूप में अपने दामाद विपिन कुमार का नियोजन कर लिया गया था. इसके खिलाफ उसने अपीलीय प्राधिकार में वाद दायर किया. प्राधिकार ने 22 अप्रैल 15 को फैसले में विपिन का नियोजन रद्द कर दिया. विपिन के स्थान पर राम विनोद का नियोजन करने का आदेश दिया. इसके आलोक में डीपीओ स्थापना ने पंचायत सचिव को पत्र भेजा और प्राधिकार के आदेश का अनुपालन कराना सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया. सचिव द्वारा कार्रवाई नहीं की जा रही है. शिक्षक विपिन कुमार नवसृजित प्राथमिक विद्यालय, अंसारी टोला नानपुर उत्तरी में कार्यरत हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें