24.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

585 रुपये प्रति क्विंटल तय हो गन्ना का मूल्य

— कृषि लागत एवं मूल्य आयोग की बैठक में नागेंद्र ने उठायी मांग– बिहार प्रदेश ईख कास्तकार संघ के महासचिव हैं नागेंद्र प्रसाद सिंह– नई दिल्ली स्थित कृषि भवन में आयोग की बैठक में मदवार ब्योरा प्रस्तुतसीतामढ़ी : बिहार प्रदेश ईख कास्तकार संघ ने पेराई सत्र (वर्ष 2016-17) के लिए केंद्र सरकार के कृषि लागत […]

— कृषि लागत एवं मूल्य आयोग की बैठक में नागेंद्र ने उठायी मांग– बिहार प्रदेश ईख कास्तकार संघ के महासचिव हैं नागेंद्र प्रसाद सिंह– नई दिल्ली स्थित कृषि भवन में आयोग की बैठक में मदवार ब्योरा प्रस्तुतसीतामढ़ी : बिहार प्रदेश ईख कास्तकार संघ ने पेराई सत्र (वर्ष 2016-17) के लिए केंद्र सरकार के कृषि लागत एवं मूल्य आयोग (सीएसीपी) से ईख मूल्य 585 रुपये प्रति क्विंटल तय की सिफारिश की है. आय्२ेाोग की सोमवार को नई दिल्ली स्थित कृषि भवन में संपन्न बैठक में संघ के महासचिव नागेंद्र प्रसाद सिंह ने ईख के उत्पादन में प्रति हेक्टेयर होनेवाले खर्च का ब्योरा दिया है. प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से बैठक की जानकारी देते हुए कहा कि खेती की जुताई, खाद, पेस्टीसाईड, बीज, मजदूरी, सिंचाई, छिलाई, ढुलाई के साथ-साथ बैंक का सूद और किसान की मजदूरी प्रति हेक्टेयर कुल खर्च एक लाख 95 हजार 35 रुपये आता है. श्री सिंह ने कहा कि डॉ स्वामीनाथन आयोग की अनुशंसा और खुद वर्तमान प्रधानमंत्री द्वारा दिये गये आश्वासन के मुताबिक लागत खर्च में 50 प्रतिशत जोड़ने के बाद यह राशि दो लाख 92 हजार 552 रुपये होती है. औसतन पांच सौ क्विंटल प्रति हेक्टेयर उत्पादन के आधार पर एक क्विंटल ईख की कीमत 585 रुपये होता है. — गन्ना किसानों की माली हालत खराबबैठक में उन्होंने कहा कि वर्तमान एफआरपी न तो उचित है और न लाभकारी. जिसके चलते किसान घाटे में है और किसानों की माली हालत खराब होती जा रही है. श्री सिंह ने आयोग से मांग की कि किसानों को घाटे से उबारने, गन्ना की खेती को लाभकारी बनाने के लिए ईख मूल्य 585 रुपये प्रति क्विंटल की सिफारिश सरकार से की जाये, ताकि किसानों के घर में मिठास आ सके.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें