फोटो नंबर- 15 बयान दर्ज करते सदर डीएसपी. परिहार(सीतामढ़ी). थाना क्षेत्र के घघरा गांव में एक व्यक्ति ने दबिया से प्रहार कर 18 माह की एक बच्ची की हत्या कर दी. घटना रविवार की देर रात की है. कारण बकरी का फसल चर जाने का है. इस बाबत मृतका की मां मालती देवी ने ग्रामीण नागेंद्र राय के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी है. पुलिस ने आरोपित नागेंद्र राय को उसके घर से सोमवार को गिरफ्तार कर लिया. क्या है पूरा मामला मालती देवी ने पुलिस को बताया है कि रविवार की शाम नागेंद्र राय की बकरी उसके खेत में लगी फसल चर गयी. उलाहना देने पर विवाद हो गया. हालांकि बाद में मामला शांत हो गया. देर रात नागेंद्र राय घर में घुस कर उसकी हत्या करने की नियत से दबिया से प्रहार किया. दबिया उसे न लग कर बगल में सोयी उसकी 18 माह की पुत्री अंशु कुमारी को लग गयी, जिससे पुत्री की मौके पर हीं मौत हो गयी. बताया गया है कि मृतका के पिता जंग बहादुर राय कमाने के लिए पंजाब में है. मालती के दो पुत्र व चार पुत्री में अंशु सबसे छोटी थी. थानाध्यक्ष योगेंद्र प्रसाद ने सोमवार की सुबह आरोपित नागेंद्र राय को उसके घर से गिरफ्तार कर लिया. इधर, आरोपित नागेंद्र राय की मां ने बताया कि बच्ची की हत्या उसकी मां ने हीं की है. उसके पुत्र को फंसा दिया गया है. कहते हैं सदर डीएसपी सदर डीएसपी एमएन उपाध्याय ने बताया कि दोनों गुटों में पूर्व से जमीन विवाद चला आ रहा है. बकरी द्वारा फसल चर जाने पर विवाद और बढ़ गया और बच्ची की हत्या कर दी गयी. आरोपित को पकड़ लिया गया है.
BREAKING NEWS
्नदबिया से मार कर 18 माह की बच्ची की हत्या
फोटो नंबर- 15 बयान दर्ज करते सदर डीएसपी. परिहार(सीतामढ़ी). थाना क्षेत्र के घघरा गांव में एक व्यक्ति ने दबिया से प्रहार कर 18 माह की एक बच्ची की हत्या कर दी. घटना रविवार की देर रात की है. कारण बकरी का फसल चर जाने का है. इस बाबत मृतका की मां मालती देवी ने ग्रामीण […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement