फोटो नंबर-13, विचित्र बच्चाशिवहर : तरियानी प्रखंड स्थित अठकोनी बीन टोला में एक मां ने विचित्र बच्चा को जन्म दिया है. जसे देखने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी. बताया जाता है कि राम सज्जन मुखिया की पत्नी रिंकु देवी ने बच्चे को सामान्य प्रसव के द्वारा जन्म दिया है. बच्चे का दोनो नाक बंद है. केवल मंुह से सांस ले रहा है. अण्डकोश नहीं है. ग्र्रामीणों का कहना है कि स्त्री एवं पुरुष दोनो लिंग के लक्ष्ण नजर आ रहे है. शरीर की बनावट अष्टावक्र है. हालांकि सामान्य तरीके से बिना किसी ऑपरेशन के बच्चे का जन्म कौतूहल का विषय है. जन्म में स्थानीय चिकित्सक की मदद लिया गया है. बच्चा के पिता का कहना है कि ग्यारह साल पहले उसने दुसरी शादी की थी. पूजा पाठ एवं चिकित्सा पर काफी पैसा खर्च करने के बाद इस बच्चे ने जन्म लिया है. गरीबी के कारण बच्चे के चिकित्सा पर खर्च करने की हिम्मत अब नहीं बची है. इस बाबत पूछे जाने पर डॉ आर के सिंह ने कहा कि गर्भ के दौरान पोषक तत्वों की कमी एवं अनुवांशिक कारणों से इस तरह का बच्चा जन्म लेता है. इधर ग्रामीणें में बच्चा का जन्म चर्चा का विषय बना हुआ है . फोटो न0-5446 जन्मा विचित्र बच्चा
लेटेस्ट वीडियो
अठकोनी में विचित्र बच्चा का जन्म, कौतूहल
फोटो नंबर-13, विचित्र बच्चाशिवहर : तरियानी प्रखंड स्थित अठकोनी बीन टोला में एक मां ने विचित्र बच्चा को जन्म दिया है. जसे देखने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी. बताया जाता है कि राम सज्जन मुखिया की पत्नी रिंकु देवी ने बच्चे को सामान्य प्रसव के द्वारा जन्म दिया है. बच्चे का दोनो नाक […]
Modified date:
Modified date:
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
