सीतामढ़ी. आपदा प्रवण जिले में जन जन तक तक सुरक्षा जागरूकता का पाठ पढ़ाने, प्राकृतिक व मानव जनित आपदाओं से निवारण के गुण सिखाने हेतु चंद्रगुप्त मौर्य प्रबंध संस्थान, पटना में विशेष प्रशिक्षण प्राप्त कर राज्य स्तरीय मास्टर ट्रेनर्स के रूप में जिले को 34 मास्टर ट्रेनर्स उपलब्ध कराए गए हैं. यह टीम अब विद्यालय में फोकल व अन्य शिक्षको को प्रशिक्षित करेंगे ताकि विद्यालय स्तर पर बच्चों को आपदा सुरक्षा, हजार्ड हंट की पहचान एवं आपदा प्रबंधन योजना निर्माण के माध्यम से आपदा सुरक्षा के प्रति बच्चों को जागरूक करेंगे. मुख्य मास्टर प्रशिक्षक नित्यानंद सिंह व मीडिया संभाग प्रभारी डॉ भारत भूषण ने बताया कि मुख्यमंत्री विद्यालय सुरक्षा कार्यक्रम के तहत विद्यालय में सुरक्षित शनिवार कार्यक्रम में बच्चों को विभिन्न आपदाओं से बचाने को लेकर आपदा पूर्व तैयारी को वार्षिक विवरणी व विशेष परिस्थितियों की अनुकूल प्रशिक्षित कर सजग बनाने के लिए आपदा सुरक्षा कार्य में तेजी आयेगी. बताया गया कि बिहार शिक्षा परियोजना परिषद पटना के द्वारा सीतामढ़ी जिले के चयनित प्रखंडवार शिक्षकों को आपदा सुरक्षा बचाव व प्रबंध योजना निर्माण के लिए सम्यक ज्ञान के लिए 7 व 8 मई को चंद्रगुप्त मौर्य संस्थान में दो दिवसीय विशेष प्रशिक्षण देकर मास्टर ट्रेनर्स के रूप में तैयार किया गया है. जिला कार्यक्रम पदाधिकारी समग्र शिक्षा अभियान सुभाष कुमार ने बताया कि सभी प्रशिक्षित मास्टर ट्रेनर्स जिले के शिक्षकों को चरणबद्ध तरीके से आपदा सुरक्षा बचाव व प्रबंधन के कार्य को तकनीकी कुशलता से जुड़े विषयों पर प्रशिक्षण देने का कार्य प्रखंड स्तर पर करेंगे. आपदा प्रशिक्षण प्राप्त करने वालों में मुख्य रूप से पंकज किशोर पवन, अभय कुमार झा, श्वेता कुमारी, सुभाष महतो, चुन्नी कुमारी, रोशन कुमार, यशराज, ममता कुमारी, रंजीत कुमार, मारूफ आलम, प्रियंका यादव, रोशन कुमार, जुली कुमारी, अनुपम कुमारी, रुनझुन कुमारी, ममता कुमारी, प्रशांत कुमार, अभिषेक कुमार, अजीता भटनागर, शशि, वर्षा कुमारी, प्रदीप कुमार व गोपाल कुमार प्रमुख रूप शामिल हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

