सीतामढ़ी. मैट्रिक और इंटर के परीक्षा में 75 प्रतिशत और इससे अधिक अंक प्राप्त करने वाले सभी छात्र-छात्राओं को सीतामढ़ी कुशवाहा संघ द्वारा गंगाजली विवाह भवन (सोनबरसा रोड), मोहनपुर में मेडल, नोटबुक, कलम व संघ के नाम से प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया. सम्मान पाने वाले विद्यार्थियों की संख्या 310 से भी अधिक थी. कार्यक्रम की अध्यक्षता संघ के अध्यक्ष वरिष्ठ दंत चिकित्सक डॉ सुरेश कुमार ने किया. कार्यक्रम की शुभारंभ शहीदों की याद व अपने समाज के दिवंगत हुए क्रांतिकारी, लेखक, प्रखर वक्ता व नेता आदरणीय प्रो. डॉ. इंदल सिंह नवीन जी की याद में दो मिनट का मौन रखा गया. सभी अतिथियों को बुके व चादर से सम्मानित किया गया. वही स्वागत गान (मदर इंटरनेशनल स्कूल सीतामढ़ी) व स्वागत भाषण सुबोध जी द्वारा किया गया. संयुक्त रूप से मुख्य अतिथि, विशिष्ट अतिथि आदि ने दीप प्रज्वलित किये. सीतामढ़ी कुशवाहा संघ का परिचय संघ के सलाहकार श्री भाग्य नारायण सिंह ने दिए. संघ के द्वारा अब तक किए गए सभी कार्य को पीपीटी के माध्यम से बताया गया. –तीसरी बार प्रतिभा सम्मान मा आयोजन : डॉ सुरेश संघ के अध्यक्ष डॉ सुरेश कुमार द्वारा अवगत कराया गया एवं डॉक्टर कुमार ने बताया कि संघ द्वारा यह तीसरा प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन है. इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्र के प्रतिभावान विद्यार्थियों को उच्च शिक्षा हेतु प्रेरित करना, मार्गदर्शन करना है. संघ का मुख्य कार्य शिक्षा, स्वास्थ्य तथा ड्रीम प्रोजेक्ट के रूप में शहर में बालिका छात्रावास का निर्माण का लक्ष्य है. छात्रावास बनाने का मुख्य उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्र की बेटियों का शैक्षणिक उत्थान आसानी से हो सके. विशिष्ट अतिथि के रूप में दित्य राज मार्केटिंग ऑफिसर बथनाहा, सेवानिवृत एडीएम डॉ रविंद्र नाथ सिंह, पूर्व विधायक सुनील कुशवाहा, उद्योगपति रामप्रवेश कुशवाहा, प्रखर वक्ता व नेता राघवेंद्र कुशवाहा तथा पूर्व विधान पार्षद राज किशोर कुशवाहा ने बच्चों को बेहतर करने हेतु अपना बहुमूल्य मूल मंत्र दिए. दिल्ली से आए हुए दिल्ली विश्वविद्यालय के प्रो. डॉ . विजय वर्मा ने यूपीएससी जैसी बड़ी परीक्षा की तैयारी करने का सटीक मार्गदर्शन दिए. अंत में मुख्य अतिथि के रूप में सीतामढ़ी के सोनबरसा प्रखंड के हरिहरपुर निवासी आइआरटीएस अधिकारी सुधीर कुमार ने बच्चों को आगे बढ़ाने हेतु मूल मंत्र के रूप में कम से कम 8 घंटे पढ़ाई करने, सोशल मीडिया का दुरुपयोग न करने व अपने बारे में सामान्य परिवार से होते हुए उच्च स्थान प्राप्त करने की जानकारी देते हुए बच्चों को प्रेरित किए. संघ के सह कोषाध्यक्ष शिक्षक अरविंद कुमार ने धन्यवाद ज्ञापन दिए. कार्यक्रम में सलाहकार राजेश कुमार, सचिव जयराम सिंह, संयुक्त सचिव नरेंद्र सिंह, कोषाध्यक्ष विजय कुमार सिंह, कार्यकारिणी सदस्य डॉ शैलेंद्र कुमार, डॉ दिनेश कुमार, डॉ विकास कुमार, रविंद्र प्रसाद कुशवाहा, राम विनय सिंह, राधेश्याम सिंह, रविंद्र सिंह, सरोज कुमार समेत कुशवाहा संघ के दर्जनों सदस्य उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है