होली व रामनवमी को प्रशासनिक कार्रवाई तेज करें
— सदर एसडीओ ने बैठक कर बीडीओ, सीओ व थानाध्यक्षों को दिया निर्देश डुमरा : होली व रामनवमी त्योहार के मद्देनजर डीएम के आदेश पर सभी अनुमंडल प्रशासन की ओर से प्रशासनिक कार्रवाई तेज कर दी गयी है. इसको लेकर अनुमंडल कार्यालय में शुक्रवार की शाम सदर एसडीओ संजीव कुमार की अध्यक्षता में बैठक हुई, […]
— सदर एसडीओ ने बैठक कर बीडीओ, सीओ व थानाध्यक्षों को दिया निर्देश डुमरा : होली व रामनवमी त्योहार के मद्देनजर डीएम के आदेश पर सभी अनुमंडल प्रशासन की ओर से प्रशासनिक कार्रवाई तेज कर दी गयी है. इसको लेकर अनुमंडल कार्यालय में शुक्रवार की शाम सदर एसडीओ संजीव कुमार की अध्यक्षता में बैठक हुई, जिसमें सभी बीडीओ, सीओ व थानाध्यक्षों को अपने क्षेत्र में विधि व्यवस्था की समीक्षा कर प्रतिवेदन उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया. साथ ही पंचायत, गांव व टोला स्तर पर शांति समिति गठित करने को कहा गया ताकि उक्त पर्व को शांतिपूर्ण माहौल में मनाया जा सके. बताया कि गांव स्तर पर गठित समिति की बैठक में पंचायत सचिव, विकास मित्र व स्थानीय डीलर समेत गण्यमान्य व्यक्तियों को शामिल करें और हर गतिविधियों का वीडियोग्राफी करायें. असामाजिक तत्वों को पकड़े बताया गया कि त्योहर के मद्देनजर पांच-पांच लोगों पर निरोधात्मक कार्रवाई की अनुशंसा बीडीओ व सीओ करेंगे. वहीं सभी थानाध्यक्षों को थाना स्तर पर गुंडा पंजी अद्यतन कर जारी वारंट के तहत धर- पकड़ करने का निर्देश दिया गया. साथ हीं शराब की अवैध बिक्री व अवैध वाहन परिचालन के विरुद्ध थानावार कर्रवाई करने का निर्देश दिया गया. डीजे को अनुमति अनिवार्य बताया गया कि होली के दौरान डीजे बजाने से पूर्व अनुमति प्राप्त करना अनिवार्य होगा. इसके लिए सभी डीजे व लाउडस्पीकर के मालिक व गाड़ी चालक का नाम, पता व मोबाइल नंबर भी प्राप्त करने को कहा गया ताकि उन्हें नोटिस देकर लाउडस्पीकर अधिनियम से अवगत कराया जा सके. मौके पर सभी बीडीओ, सीओ, थानाध्यक्ष व एमओ मौजूद थे.
प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी
लेखक के बारे में
By Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए










