फोटो नंबर-16 लोगों को समझाते बीडीओ नानपुर : प्रखंड के मवि नानपुर उर्दू में छात्रवृत्ति व पोशाक राशि के लिए बुधवार को ग्रामीणों ने हंगामा किया. बीडीओ संदीप सौरभ व अवर निरीक्षक राकेश कुमार ने समझा कर लोगों को शांत किया. बता दे कि गत दिन बच्चे व अभिभावकों ने सड़क जाम किया था. साथ ही कहा था कि नामांकित 800 में से कम से कम 500 बच्चों को छात्रवृत्ति व पोशाक राशि मिलनी चाहिए. स्कूल के मात्र 239 बच्चों के लिए राशि आयी है. — बीडीओ का था कहना बीडीओ ने ग्रामीणों को बताया कि 75 प्रतिशत उपस्थिति दर्ज कराने वाले बच्चों को यह लाभ मिलना है. ऐसे में 239 बच्चों को ही लाभ मिल पायेगा. कुछ अभिभावकों का कहना था कि 239 में भी कई बच्चे लाभ से वंंचित रह गये है. प्रधान मो नसीम ने बताया कि शुक्रवार को राशि वितरित कर वे अवकाश पर चले गये थे. इसी कारण शेष बच्चों को राशि नहीं दे पाये. बुधवार को शेष बच्चों को राशि देने वाले थे कि ग्रामीण हंगामा करने लगे. उप मुखिया मो सकिल ने प्रधान शिक्षक का तबादला करने की मांग की. बीडीओ श्री सौरभ ने बताया कि प्रधान मो नसीम नियमित शिक्षक है. उनका तबादला डीइओ से ही संभव है. मौके पर मो गुलाब रब्बानी, मो हैदर, नूर मोहम्मद व मो गुलाब समेत अन्य मौजूद थे.
पोशाक राशि व छात्रवृति को किया हंगामा
फोटो नंबर-16 लोगों को समझाते बीडीओ नानपुर : प्रखंड के मवि नानपुर उर्दू में छात्रवृत्ति व पोशाक राशि के लिए बुधवार को ग्रामीणों ने हंगामा किया. बीडीओ संदीप सौरभ व अवर निरीक्षक राकेश कुमार ने समझा कर लोगों को शांत किया. बता दे कि गत दिन बच्चे व अभिभावकों ने सड़क जाम किया था. साथ […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement