17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

इंटर की परीक्षा को 22 केंद्र निर्धारित

— परीक्षा में शामिल होंगे 24632 परीक्षार्थी — कला संकाय के है 13318 परीक्षार्थी डुमरा : प्रशासन के स्तर से इंटर की परीक्षा की तैयारी अंतिम चरण में है. 18 फरवरी से परीक्षा होनी है. इसके लिए कुल 22 केंद्र बनाये गये है, जिसमें से 13 केंद्र छात्रा के लिए है. परीक्षा में कुल 24 […]

— परीक्षा में शामिल होंगे 24632 परीक्षार्थी — कला संकाय के है 13318 परीक्षार्थी डुमरा : प्रशासन के स्तर से इंटर की परीक्षा की तैयारी अंतिम चरण में है. 18 फरवरी से परीक्षा होनी है. इसके लिए कुल 22 केंद्र बनाये गये है, जिसमें से 13 केंद्र छात्रा के लिए है. परीक्षा में कुल 24 हजार 632 परीक्षार्थी भाग लेंगे. जिसमें छात्र 14782 व छात्रा 9850 है. इंटर कला संकाय के 13318 तो विज्ञान संकाय के 8094 व कॉमर्स संकाय के 3220 परीक्षार्थी है. — बनाये गये परीक्षा केंद्र गोयनका कॉलेज परीक्षा केंद्र पर 1745 परीक्षार्थी भाग लेंगे. इसी तरह श्री लक्ष्मी किशोरी हाइ स्कूल केंद्र पर 1381, एमआरडी गर्ल्स हाई स्कूल, सीतामढ़ी केंद्र पर 1330, आरआरएमवाइ इंटर कॉलेज, सीतामढ़ी केंद्र पर 1527, मारवाड़ी मध्य विद्यालय केंद्र पर 446, श्री मथुरा हाई स्कूल, सीतामढ़ी केंद्र पर 770, टीवाइकेएस कॉलेज, सीतामढ़ी केंद्र पर 1477, मध्य विद्यालय ओरियंटल, सीतामढ़ी केंद्र पर 635, एमपी हाइ स्कूल, डुमरा केंद्र पर 1908, कमला बालिका हाइ स्कूल, डुमरा केंद्र पर 2095, महिला कॉलेज, डुमरा केंद्र पर 507, साइंस कॉलेज, डुमरा केंद्र पर 694, मध्य विद्यालय गीता भवन, डुमरा केंद्र पर 983, मध्य विद्यालय सोशल क्लब, डुमरा केंद्र पर 805, मध्य विद्यालय सीमरा, डुमरा केंद्र पर 1165, हाइ स्कूल बरियारपुर केंद्र पर 513 व मध्य विद्यालय बरियारपुर केंद्र पर 1658 परीक्षार्थी भाग लेंगे. मध्य विद्यालय बेलसंड केंद्र पर 446, तिलक साह मध्य विद्यालय पुपरी केंद्र पर 779 व मारवाड़ी मध्य विद्यालय पुपरी केंद्र पर 407 परीक्षार्थी शामिल होंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें