मेजरगंज. माधोपुर एसएसबी कैंप के 20वीं बटालियन के इंस्पेक्टर वरुण कुमार के नेतृत्व में जवानों ने बड़ी मात्रा में नेपाली शराब जब्त किया. वहीं, तस्करी में प्रयुक्त वाहन पिकअप वैन(बीआर 06 जीजी 2983) को जब्त कर लिया. जबकि तस्कर व चालक भागने में सफल हो गया. जब्त की गयी कुल शराब की मात्रा 2880 लीटर बतायी गयी है. इस संबंध में मंगलवार को स्थानीय थाना में अज्ञात के विरुद्ध एक प्राथमिकी दर्ज की गयी है. आचार संहिता लागू होते ही हटा होर्डिंग्स व पोस्टर
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

