18.6 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बाजपट्टी में 2.11 क्विंटल गांजा जब्त, चालक समेत दो तस्कर गिरफ्तार

जिले के बाजपट्टी थाने की पुलिस टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर बुधवार की रात गांजा की बड़ी खेप पकड़ी है.

सीतामढ़ी/बाजपट्टी. जिले के बाजपट्टी थाने की पुलिस टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर बुधवार की रात गांजा की बड़ी खेप पकड़ी है. थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर सरोज कुमार के नेतृत्व में पुलिस टीम ने तीन अलग-अलग जगहों से 2.11 क्विंटल गांजा बरामद किया है. वहीं, कार्रवाई के दौरान कार चालक समेत दो तस्कर को गिरफ्तार किया गया है. जिनकी पहचान कार चालक थाना क्षेत्र के भासेपुर वार्ड नंबर दो निवासी श्रीराम उदित शर्मा के पुत्र मनोज कुमार एवं रघुनाथपुर मुरौल निवासी रामटहल साह के पुत्र धर्मेंद्र कुमार के रुप में की गयी है. पुपरी एसडीपीओ अतनु दत्ता ने गुरुवार को स्थानीय थाना परिसर में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि जब्त गांजा इन तस्करों द्वारा नेपाल से तस्करी कर यहां लायी गयी थी. इधर, थानाध्यक्ष को सूचना मिली थी कि तस्कर गांजा की बड़ी खेप लेकर आएं हैं तथा उन्हें संबंधित जगहों पर ठिकाना लगाने का प्रयास कर रहे हैं. इस सूचना के आलोक में थानाध्यक्ष के नेतृत्व में पुलिस टीम ने कार्रवाई शुरू की. इस दौरान बड़हरवा गांव के पास वाहन चेकिंग में कार (बीआर 01 इटी 5449) की तलाशी में 38 किलोग्राम गांजा बरामद किया गया. साथ ही चालक मनोज कुमार को गिरफ्तार कर लिया गया. इसके अलावा पहाड़पुर मुरौल में चाय-नाश्ता दुकान में पुलिस टीम ने छापेमारी की. जहां झोला में रखा 4.5 किलोग्राम गांजा बरामद किया गया. साथ ही मौके से धर्मेंद्र कुमार को गिरफ्तार कर लिया गया. इसी कार्रवाई में पटदौड़ा गांव स्थित पानी टंकी के पास अवधेश राय के भूसा के घर में छिपा कर रखा हुआ 169.100 किलोग्राम गांजा बरामद हुआ. अंधेरे का लाभ उठाकर अवधेश राय भागने में सफल रहा, जिसकी गिरफ्तारी को लेकर पुलिस टीम छापेमारी में जुटी है. तीनों मामलों की सुसंगत धाराओं में अलग-अलग प्राथमिकी दर्ज की गयी है. छापेमारी टीम में थानाध्यक्ष के अलावा पुअनि प्रमोद प्रसाद, प्रपुअनि रविरंजन कुमार, उपेंद्र प्रसाद, सोनालाल कुमार, सपुअनि पंकज कुमार सशस्त्र बल के साथ शामिल रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें