सीतामढ़ी. बसपा के जिलाध्यक्ष सहदेव राम ने पार्टी के प्रति अपने कर्तव्यों एवं दायित्वों का निवर्हन नहीं करने, उदासीन एवं निष्क्रिय रहने के आरोप में पार्टी के 19 पदाधिकारियों को पदमुक्त करने के साथ ही प्राथमिक सदस्यता से निष्कासित कर दिया है. जिलाध्यक्ष ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर इसकी सूचना दी है. जिन पदाधिकारियों को निष्कासित किया गया है, उनमें बाजपट्टी विस अध्यक्ष गुरुचरण राम, परिहार विस अध्यक्ष दिनेश राम, परिहार विस उपाध्यक्ष मनोज पासवान, बाजपट्टी विस महासचिव फूदन पासवान, बोखड़ा प्रखंड महासचिव इंद्रदेव राम, मेजरगंज प्रखंड महासचिव श्रवण कुमार, जोन इंचार्ज तेजनारायण राम, जिला सचिव ब्रह्मदेव साफी, पंचायत अध्यक्ष उदय कुमार राम, सुरसंड प्रखंड अध्यक्ष रूपेश कुमार, नानपुर प्रखंड अध्यक्ष रामह्दय कुमार, रीगा विस अध्यक्ष जितेंद्र कुमार, सुरसंड प्रखंड महासचिव मो हैदर राइन, जिला उपाध्यक्ष हरदेव बैठा, अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष मो जावेद, युवा जिलाध्यक्ष अवनीश कुमार, जिला सचिव विकास कुमार, कोषाध्यक्ष बिकाऊ बैठा, जिला महासचिव महंथ गोनौर दास तथा जिला सचिव मो अनवारूल हक शामिल हैं. दिनेश राम व विकास कुमार शिक्षक बन चुके हैं, लिहाजा उन्हें हटाया गया है. इसके अलावा तेजनारायण राम की मृत्यु के उपरांत निष्कासित किया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है