20.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सुप्पी के जमला पुनर्वास में बाढ़ से घिरी 1500 की आबादी, प्रशासन ने रेस्क्यू कर निकाला

प्रखंड क्षेत्र की बरहरवा पंचायत के जमला पुनर्वास वार्ड नंबर एक में रविवार की सुबह बागमती नदी के बाढ़ का पानी घुस गया.

सुप्पी. प्रखंड क्षेत्र की बरहरवा पंचायत के जमला पुनर्वास वार्ड नंबर एक में रविवार की सुबह बागमती नदी के बाढ़ का पानी घुस गया. जिससे वार्ड के 1500 की आबादी अपने-अपने घरों में फंस गए. सूचना के बाद प्रखंड प्रशासन ने तत्परता दिखाते हुए एसडीआरएफ की टीम के साथ नाव के माध्यम से रेस्क्यू अभियान शुरू कर दिया. सीओ कृष्णप्रताप सिंह ने बताया कि अभी तत्काल में लोगों को जलभराव वाले क्षेत्र से सुरक्षित रेस्क्यू कर बांध पर ही रखा गया है. बीडीओ रितेश कुमार ने बताया कि सभी लोगों को रेस्क्यू कर बड़हरवा मिडिल स्कूल में रखा जाएगा और सभी लोगों के भोजन के लिए सामुदायिक किचन की भी व्यवस्था की जाएगी. सूचना प्राप्त होने पर सासंद लवली आनंद ने पदाधिकारियों से फोन पर बात कर पीड़ितों को हरसंभव सहायता उपलब्ध करवाने की बात कही. सांसद प्रतिनिधि रविंद्र सिंह ने बताया कि पीड़ित परिवारों का रेस्क्यू अभियान जारी है. पहला लक्ष्य जलभराव वाले क्षेत्र से सभी लोगों को सुरक्षित निकालना है. विधि व्यवस्था को बनाए रखने के लिए थानाध्यक्ष संजीत कुमार दल बल के साथ रेस्क्यू स्थल पर मौजूद थे. वहीं, सूचना मिलने के बाद सदर एसडीओ आनंद कुमार जल संसाधन विभाग के कार्यपालक अभियंता भास्कर कुमार जमला पहुंचकर जायजा लिया और आवश्यक दिशा निर्देश दिए. किसान अरुण कुमार, सतीश कुमार, नीरज कुमार, सुरेंद्र राय आदि ने बताया कि हमलोग तो बर्बाद हो गए. कुछ दिन में धान का फसल तैयार होने वाला था. पहले बारिश और तेज हवा से धान के फसल गिरा गया और अब बाढ़ के पानी में डूब गया. वहीं, जिला पार्षद सह जन सुराज के नेता आदित्य मोहन सिंह गुड्डू ने जमला में पहुंचकर पीड़ित परिवारों से हाल जाना और प्रशासन से समुचित लाभ दिलाने की मांग की.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel