19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लोकसभा चुनावी मैदान में रहेंगे 14 प्रत्याशी

सीतामढ़ी लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र में पांचवे चरण के तहत 20 मई को मतदान होगा. सोमवार को अभ्यर्थिता वापसी का कार्य पूर्ण हो गया.

डुमरा. सीतामढ़ी लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र में पांचवे चरण के तहत 20 मई को मतदान होगा. सोमवार को अभ्यर्थिता वापसी का कार्य पूर्ण हो गया. अंतिम दिन एक अभ्यर्थी ने अपना नामांकन वापस लिया. अब कुल 14 अभ्यर्थी चुनावी मैदान में रह गए है. निर्वाचन संबंधित तैयारियों को लेकर समाहरणालय के विमर्श कक्ष में जिला निर्वाचन अधिकारी सह डीएम रिची पांडेय व एसपी मनोज कुमार तिवारी ने संयुक्त रूप से प्रेसवार्ता किया. इस दौरान डीएम ने बताया कि कुल 19 अभ्यर्थियों ने नामांकन अवधि में अपना नामांकन दाखिल किया था, जिसमे 4 नामांकन पत्रों को अस्वीकृत किया गया. वहीं एक अभ्यर्थी ने अपना नामांकन पत्र वापस लिया है. बताया गया कि निर्दलीय अभ्यर्थी रीना राय ने अपना नामांकन वापस लिया है. इस मौके पर उप निर्वाचन अधिकारी डॉ बिपिन कुमार व डीपीआरओ कमल सिंह समेत अन्य अधिकारी शामिल थे. डीएम ने बताया कि सभी अभ्यर्थियों को भारत निर्वाचन आयोग के गाइडलाइन के अनुरूप प्रतिक चिन्ह आवंटित कर दिया गया है. साथ ही इसकी सूचना निर्वाचन विभाग को भेजी जा रही है. उन्होंने अधिक से अधिक मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करे इसके लिए कहा कि सभी मतदाता मतदान के दिन निश्चित रूप से मतदान करे. मतदाताओं को मतदान केंद्र पर कोई कठिनाई न हो इसके लिए आवश्यक मुलभुत सुविधा उपलब्ध कराया जा रहा. सभी केन्द्रो पर पेयजल, शौचालय, रैम्प, शेड व व्हील चेयर उपलब्ध रहेगा. एसपी ने बताया कि जिला प्रशासन स्वच्छ, निष्पक्ष व शांतिपूर्ण मतदान के लिए कृत संकल्पित है. सभी मतदाता निर्भीकता के साथ मतदान करे. इसके लिए सीमावर्ती क्षेत्रो के साथ-साथ सभी क्षेत्रो में कड़ी निगरानी रखी जा रही है. असामाजिक तत्वों व अपराधियों की गिरफ़्तारी किया जा रहा है. अबतक 33 हथियार व 69 कारतूस जब्त किया गया है. गठित टीम व पुलिस के द्वारा लगातार छापेमारी किया जा रहा है. 24 घंटे कंट्रोल रूम के माध्यम से भी निगरानी की जा रही है. कानून का उललंघन करने वाले व्यक्तियों पर कार्रवाई किया जा रहा है. –सीतामढ़ी लोकसभा क्षेत्र के आंकड़े

• कुल मतदान केंद्र – 1932

• कुल मतदान केंद्र भवन – 1100

• मतदाताओं की संख्या – 1947996

• महिला मतदाता – 919945

• पुरुष मतदाता – 1027976

• 100 मतदाता – 223

• 85 मतदाता – 8012

• थर्ड जेंडर मतदाता – 75

• दिव्यांग मतदाता – 19913

• सेक्टर की संख्या – 195

—अभ्यर्थियों के बीच प्रतिक चिन्ह आवंटित

• अर्जुन राय (राजद) – लालटेन

• देवेश चंद्र ठाकुर (जदयू) – तीर

• भोला सिंह (बसपा) – हाथी

• उपेंद्र सहनी (राजपा) – फूलगोभी

• मुशाहिद रजा (देश जनहित पार्टी) – स्कूल का बस्ता

• राजेंद्र महतो (कर्पूरी जनता दल) – ट्रक

• अब्दुल समद (निर्दलीय) – एयर कंडीशनर

• आनंद कुमार झा (निर्दलीय) – अलमीरा

• उमेश कुमार यादव (निर्दलीय) – सेब

• कृष्ण किशोर (निर्दलीय) – ऑटो रिक्शा

• चन्द्रिका प्रसाद (निर्दलीय) – बेबी वॉकर

• विनोद साह (निर्दलीय) – गुब्बारा

• श्यामनंदन किशोर प्रसाद (निर्दलीय) – चूड़ियां

• साईका नवाज अजमत (निर्दलीय) – बल्ला

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें