डुमरा कोर्ट : सिविल कोर्ट पटना में प्रधान न्यायाधीश परिवार न्यायालय कृष्ण बिहारी पांडेय ने प्रोन्नति के पश्चात मंगलवार को जिला एवं सत्र न्यायाधीश का पदभार संभाला. पटना उच्च न्यायालय ने श्री पांडेय की नियुक्ति सीतामढ़ी सिविल कोर्ट में जिला जज के रुप में की थी.
इसको लेकर विगत दिनों अधिसूचना भी जारी किया गया था. श्री पांडेय ने प्रभारी जिला जज सह प्रथम अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश वीरेंद्र प्रताप सिंह से चार्ज ग्रहण किया. चार्ज लेने के पश्चात उन्होंने न्यायिक कामकाज शुरू कर दिया.
वे निर्धारित समय 11 बजे से जमानत आवेदनों पर सुनवाई की. साथ हीं 10.30 बजे से संध्या 4.30 बजे तक न्यायिक कार्य किया. मालूम हो कि सात फरवरी 2020 को पटना उच्च न्यायालय द्वारा श्री पांडेय को जिजा जज के पद पर प्रोन्नत करते हुए उनकी नियुक्ति सीतामढ़ी जिला जज के रुप में की थी.
31 जनवरी को तत्कालीन जिला एवं सत्र न्यायाधीश बजरंगी शरण के सेवानिवृत्त होने के उपरांत प्रथम अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्री सिंह को प्रभारी जिला जज बनाया गया था. नये जिला जज के पदभार ग्रहण के बाद अधिवक्ताओं में काफी उत्सुकता देखी गयी.