सीतामढ़ी : आरपीएफ पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर मंगलवार की शाम छापेमारी कर अवैध रूप से तत्काल टिकट बेचने को लेकर एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया. थानाध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार यादव ने बताया कि पकड़ा गया आरोपी फर्जी तरीके से दूसरे के नाम का टिकट किसी अन्य व्यक्ति को बेचा करता था.
अवैध रूप से टिकट बेचने की सूचना लगातार मिलती रहती थी. जिसके आलोक में उक्त कार्रवाई करते हुए एक व्यक्ति को पकड़ा गया है. इस गोरखधंधे में शामिल उसके अन्य साथियों का नाम पता लगाने के लिए पूछताछ की जा रही है. समाचार लिखे जाने तक आरपीएफ पुलिस ने कोई मामला दर्ज नहीं किया था.
बाइक दुर्घटना मेंएक घायल, भर्ती
पुपरी : पुपरी-बेनीपट्टी मुख्य पथ पर मंगलवार को हुए बाइक दुर्घटना में एक व्यक्ति जख्मी हो गया. जख्मी बसैठा निवासी सूरज कुमार को इलाज के लिए स्थानीय निजी क्लीनिक में भर्ती कराया गया है.