सीतामढ़ी/रीगा : जिले के रीगा थाना क्षेत्र के रेवासी पंचायत के कटहरी गांव में सोमवार की रात ग्रामीण चिकित्सक रामाशंकर प्रसाद की हत्या की नियत से अपराधी आये थे. इस संबंध में पीड़ित चिकित्सक ने मंगलवार को थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है.
प्राथमिकी में हमलावर डुमरा थाना क्षेत्र के रिखौली गांव निवासी कुंदन कुमार समेत दो अन्य को आरोपित किया गया है. हालांकि पीड़ित ने कहा कि पूर्व में उन्हें किसी व्यक्ति से कोई दुश्मनी है.
थानाध्यक्ष सुभाष मुखिया ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है. पुलिस अभिरक्षा में जख्मी हमलावर का नगर के एक निजी हॉस्पीटल में इलाज चल रहा है. पूछताछ के आधार पर आगे की कार्रवाई की जायेगी. मालूम हो कि ग्रामीण चिकित्सक की हत्या करने की नियत से अपराधियों ने ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी थी. हालांकि घटना में ग्रामीण चिकित्सक श्री प्रसाद बाल-बाल बच गए. मौके पर ग्रामीणों ने एक अपराधी को धर दबोचा.
छुड़ाने के क्रम में अपराधी के साथी ने अपने ही साथी को गोली मारकर फरार हो गया. घटना के बाद ग्रामीणों ने रामबाबू प्रसाद सिंह के पुत्र कुंदन कुमार को बंधक बना लिया. अपराधी को एक पेट में गोली लगी थी, फिर भी ग्रामीण बंधक बनाए हुए थे. सूचना पर पहुंचे थानाध्यक्ष ने मौके से लोडेड पिस्टल के साथ दो जिंदा कारतूस बरामद किया था. घटना के बाद से चिकित्सक समेत पूरा परिवार दहशत में है.