लक्ष्मीनगर का रहनेवाला था मृतक सुशील कुमार
Advertisement
रीगा में युवक की हत्या कर शव फेंका
लक्ष्मीनगर का रहनेवाला था मृतक सुशील कुमार घटनास्थल से बाइक बरामद, जांच में चोरीकी निकली सीतामढ़ी/रीगा : जिले के रीगा थाना क्षेत्र के सीतामढ़ी-सोनबरसा एनएच-77 स्थित रामनगरा हैदरा पुल के समीप शनिवार की सुबह एक युवक का शव मिलने से सनसनी फैल गयी. मृतक की पहचान मेहसौल ओपी क्षेत्र के मेहसौल लक्ष्मीनगर वार्ड नंबर-दो निवासी […]
घटनास्थल से बाइक बरामद, जांच में चोरीकी निकली
सीतामढ़ी/रीगा : जिले के रीगा थाना क्षेत्र के सीतामढ़ी-सोनबरसा एनएच-77 स्थित रामनगरा हैदरा पुल के समीप शनिवार की सुबह एक युवक का शव मिलने से सनसनी फैल गयी.
मृतक की पहचान मेहसौल ओपी क्षेत्र के मेहसौल लक्ष्मीनगर वार्ड नंबर-दो निवासी विनोद शर्मा के पुत्र सुशील कुमार(25 वर्ष) के रुप में की गयी है. अपराधियों ने गला दबाकर हत्या कर शव फेंक दिया है. मृतक के गले पर रस्सी का निशान है. वहीं सिर में गहरा जख्म है. सूचना मिलने पर थानाध्यक्ष सुभाष मुखिया पुलिस बल के साथ पहुंचकर छानबीन की. पुलिस ने पंचनामा तैयार कर शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया.
घटनास्थल से उजले रंग की बाइक (बीआर 30क्यू 4346) बरामद की गयी है. मौत के कारणों का तत्काल पता नहीं चल रहा है. थानाध्यक्ष ने बताया कि मृतक के पास से बरामद बाइक चोरी की है, जिसकी जांच पड़ताल की जा रही है. युवक की मौत को लेकर तरह-तरह की चर्चाओं का बाजार गरम है.
कोई हत्या कर शव फेंकने तथा कोई दुर्घटना में मौत होना भी बता रहा है. थानाध्यक्ष ने बताया कि मृतक के बारे में पूरी जानकारी ली जा रही है. पिता का बयान दर्ज किया जायेगा. इसके बाद ही मौत के कारणों का खुलासा हो सकेगा. पोस्टमार्टम रिपोर्ट में गले पर गहरा निशान व सिर में जख्म होने की बात कही गयी है. संवाद प्रेषण तक मामले में प्राथमिकी दर्ज नहीं की जा सकी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement