27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बदमाशों ने की दो राउंड फायरिंग

रीगा थाना क्षेत्र के पकड़ी चौक की घटना बाइक सवार तीन बदमाशों ने दिया लूट की घटना को अंजाम सीतामढ़ी/रीगा : बेखौफ बदमाशों ने मंगलवार को दिनदहाड़े जिले के रीगा थाना क्षेत्र के पकड़ी चौक स्थित बैंक ऑफ बड़ौदा के ग्राहक सेवा केंद्र(सीएसपी) में घुसकर पिस्टल के बल 25 हजार रुपये लूट लिए. बदमाशों की […]

रीगा थाना क्षेत्र के पकड़ी चौक की घटना

बाइक सवार तीन बदमाशों ने दिया लूट की घटना को अंजाम
सीतामढ़ी/रीगा : बेखौफ बदमाशों ने मंगलवार को दिनदहाड़े जिले के रीगा थाना क्षेत्र के पकड़ी चौक स्थित बैंक ऑफ बड़ौदा के ग्राहक सेवा केंद्र(सीएसपी) में घुसकर पिस्टल के बल 25 हजार रुपये लूट लिए. बदमाशों की करतूत को लेकर वहां अफरातफरी मच गयी.
सूचना मिलने पर थानाध्यक्ष सुभाष मुखिया पुलिस बल के साथ पहुंचकर छानबीन की. वहीं अपराधियों के भागने की दिशा में छापेमारी का दावा किया जा रहा है.
जानकारी के अनुसार, पकड़ी बाजार स्थित बैंक ऑफ बड़ौदा के सीएसपी (ग्राहक सेवा केंद्र ) के संचालक धीरेंद्र कुमार प्रतिदिन की तरह अपने सेंटर पर ग्राहक के साथ लेन-देन कर रहे थे. इसी बीच बाइक पर सवार तीन बदमाश ग्राहक सेवा केंद्र के अंदर प्रवेश कर गया. वहां पर उपस्थित ग्राहकों को पिस्टल के बल पर बैंक परिसर से बाहर कर दिया. इसके बाद संचालक से पिस्टल के बल पर तिजोरी में रखा 25 हजार रुपये लूट लिया. घटना को अंजाम देकर सभी बदमाश हवाई फायरिंग करते हुए उत्तर दिशा की ओर भाग निकले.
दो राउंड फायरिंग किये जाने की बात सामने आ रही है. यह महज संयोग रहा कि संचालक द्वारा बैंक से बड़ी राशि नहीं लायी गयी थी. लूट व फायरिंग के बाद ग्रामीणों में दहशत का माहौल कायम हो गया है.
बताते चलें कि पूर्व में लूट की घटना के बाद एसपी के निर्देश पर सभी सीएसपी संचालकों को बैंक से पैसा निकालने के बाद अपने सीएसपी सेंटर तक जाने तक के लिए पुलिस बल उपलब्ध कराया है. जिसके बाद अपराधियों द्वारा लूट की घटना में कमी आयी थी. अब बदमाश सीएसपी सेंटर को ही टारगेट बनाते जा रहे हैं.
मालूम हो कि 23 जनवरी को भी बदमाशों ने मझौरा मोड़ के पास सीएसपी संचालक से पिस्टल के बल 50 हजार रुपये की लूट को अंजाम दिया था. इसमें शामिल बदमाशों की अब तक गिरफ्तारी नहीं की जा सकी है. थानाध्यक्ष ने बताया कि बदमाशों को चिह्नित कर गिरफ्तारी का प्रयास किया जा रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें