23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एक मत के अंतर से जीते ओसाक अहमद

सीतामढ़ी : जिला अधिवक्ता संघ का चुनाव गुरुवार को संपन्न हो गया. कुल 205 वोटरों में से 177 ने वोटिंग में हिस्सा लिया. अध्यक्ष की कुर्सी पर वरीय अधिवक्ता ओसाक अहमद ने कब्जा जमाया. खास बात यह कि श्री अहमद मात्र एक वोट के अंतर से निर्वाचित घोषित किये गये. वे पहली बार अध्यक्ष की […]

सीतामढ़ी : जिला अधिवक्ता संघ का चुनाव गुरुवार को संपन्न हो गया. कुल 205 वोटरों में से 177 ने वोटिंग में हिस्सा लिया. अध्यक्ष की कुर्सी पर वरीय अधिवक्ता ओसाक अहमद ने कब्जा जमाया. खास बात यह कि श्री अहमद मात्र एक वोट के अंतर से निर्वाचित घोषित किये गये. वे पहली बार अध्यक्ष की कुर्सी के लिए चुनाव के मैदान में आये थे. निवर्तमान अध्यक्ष अखिलेंद्रनाथ वर्मा को पराजय का सामना करना पड़ा. वे तीसरे पायदान पर रहे.

उपाध्यक्ष की कुर्सी संभालने का मौका वीरेंद्र कुमार व रामपदारथ मिश्र को मिला. उपाध्यक्ष के दो पदों के लिए पांच प्रत्याशी चुनाव मैदान में थे, जिसमें उक्त दोनों को सफलता मिली. बता दें कि अध्यक्ष पद के वोटिंग में एक वोटर नोटा पर वोट किये थे. इसी तरह अंकेक्षक पद के लिए वोटिंग में भी तीन वोट नोटा को पड़ा था, जबकि चार वोट रद्द घोषित किये गये.

जयकृष्ण बने कोषाध्यक्ष: कोषाध्यक्ष पद के लिए तीन प्रत्याशी चुनाव मैदान में उतरे थे. दो प्रत्याशियों को मात देकर जयकृष्ण पूर्वे चुनाव जीत गये. वे 11 मतों के अंतर से निर्वाचित हुए है. पुस्तकालयाध्यक्ष के एक पद पर कुमार अभिमन्यु श्रीवास्तव निर्वाचित हुए है. वे संघ के इस चुनाव में सबसे अधिक 80 मतों के अंतर से विजयी होने वाले प्रत्याशी बने.

अंकेक्षक के पद पर कृष्ण कुमार झा को पराजित कर देवेश शरण निर्वाचित हुए. सहायक सचिव के दो पदों के लिए पूर्व में ही हरिओम शरण नारायण एवं अभिषेक रंजन निर्विरोध निर्वाचित हो चुके है. संयुक्त सचिव के दो पदों पर कृष्ण मुरारी कुमार व कुमार अभिमन्यु श्रीवास्तव जीते. चुनाव में दो रेकॉर्ड बना. पहला यह कि कुमार अभिमन्यु श्रीवास्तव दो पदों पर चुनाव जीते, जबकि कृष्ण पदार्थ मिश्र व हरिओम शरण नारायण दोनों पिता-पुत्र भी चुनाव जीत गये.

सचिव पद पर मामला फंसा : इधर, सचिव पद के दो प्रत्याशियों को 57-57 वोट मिलने से मामला फंस गया. बताया गया है कि इस पद का फैसला शुक्रवार को टॉस के माध्यम से होगा. इसकी पुष्टि सचिव पद के प्रत्याशी बाबुनन्दन प्रसाद ने की है. सचिव के एक पद को चार दावेदार थे. इनमें क्रमशः मनोज कुमार व निवर्तमान सचिव बाबुनन्दन प्रसाद को 57-57 वोट, दिनेश कुमार को 55 व जय कृष्ण पूर्वे को मात्र सात मत मिले.

किसे, कितना मिला वोट : अध्यक्ष पद के प्रत्याशी ओसाक अहमद को 51 वोट, तो सुबोध कुमार को 50, अखिलेन्द्रनाथ वर्मा को 46 व जितेंद्र नाथ वर्मा को 29 मत मिले. कोषाध्यक्ष पद पर जयकृष्ण पूर्वे को 66, राजवर्धन सिंह को 55 व शैलेन्द्र कुमार झा को 55 मत मिले. तीन वोटरों ने नोटा पर वोट किया था, जबकि तीन वोट रद किये गये. पुस्तकालय अध्यक्ष पद पर कुमार अभिमन्यु श्रीवास्तव को 124 व रामरीझन लाल कर्ण को 44 मत, तो अंकेक्षक के पद पर देवेश शरण को 113 व कृष्ण कुमार झा को 57 मत प्राप्त हुए. उपाध्यक्ष पद पर रामपदारथ मिश्र को 99, अनिता चौधरी को 57, चंद्रशेखर पाठक को 40, वीरेंद्र कुमार को 73 एवं सुबोध कुमार को 68 वोट हासिल हुए. एक वोट नोटा को मिला, जबकि एक वोट रद किया गया. संयुक्त सचिव के प्रत्याशी कृष्ण मुरारी कुमार को 76, कुमार अभिमन्यु श्रीवास्तव को 93, हरिकिशोर दास को 27, रघुनाथ प्रसाद को 34, संजय मिश्र को 64 व सबरुल होदा को 40 वोट मिले.

देर शाम तक चलती रही विधिज्ञ संघ की मतगणना : सीतामढ़ी. जिला विधिज्ञ संघ के चुनाव की मतगणना देर शाम तक जारी थी. रात्रि के 08:45 बजे तक एक भी पद का परिणाम सामने नही आ सका था. सुबह नौ बजे से शाम साढ़े पांच बजे तक वोटिंग हुई. खास बात यह कि 90 फीसदी वोटरों ने वोटिंग में हिस्सा लिया. बता दे कि इस संघ में कुल 703 वोटर है, जिसमें से 627 मतदान किये.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें