सीतामढ़ी : डुमरा थाना क्षेत्र के आजमगढ़ गांव में गुरुवार की रात दहेज की मांग पूरी नहीं करने पर ससुराल वालों ने मिलकर विवाहिता की पीट-पीटकर हत्या कर साक्ष्य छिपाने के लिए शव को जला दिया.
इस संबंध में मृतका अनामिका कुमारी के पिता जिले के रून्नीसैदपुर थाना क्षेत्र के खोपी गांव निवासी वसंत कुमार शाही ने शुक्रवार को थाना में आवेदन देकर प्राथमिकी दर्ज करायी है. प्राथमिकी में मृतका के पति अवनीश पांडेय, ससुर सुरेश पांडेय, सास मेनका देवी, देवर रवि कुमार, खोपी गांव निवासी संतोष शाही, रौशन शाही, साकेत शाही, आशा देवी एवं सपना देवी को आरोपित किया गया है.
जानकारी के अनुसार, इसी वर्ष मई माह में अवनीश पांडेय व अनामिका ने घर से भागकर शादी कर ली थी. जिसको लेकर डुमरा थाना में अनामिका के पिता ने आवेदन दिया था. कुछ दिन बाहर रहने के बाद दोनों वापस आजमगढ़ आकर रह रहे थे.
घर पर रहने के दौरान पति व परिवार के लोग दहेज के लिए अनामिका पर दबाव बनाने लगे, जिस बात की जानकारी अनामिका ने अपनी बहन को बातचीत के दौरान बतायी थी. डुमरा थानाध्यक्ष नवलेश कुमार आजाद ने बताया कि प्राथमिकी के आलोक में जांच कर दोषियों की गिरफ्तारी की जायेगी.