11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

855 मामलों का निबटारा, 4.21 करोड़ वसूले

शिविर में जुटे वादी सिविल कोर्ट में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन डुमरा कोर्ट : बिहार राज्य विधिक सेवा प्राधिकार, पटना के निर्देशानुसार जिला विधिक सेवा प्राधिकार द्वारा शनिवार को सिविल कोर्ट परिसर में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया गया. राष्ट्रीय लोक अदालत की सफलता व अधिक से अधिक मामलों के निबटारा के लिए […]

शिविर में जुटे वादी

सिविल कोर्ट में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन
डुमरा कोर्ट : बिहार राज्य विधिक सेवा प्राधिकार, पटना के निर्देशानुसार जिला विधिक सेवा प्राधिकार द्वारा शनिवार को सिविल कोर्ट परिसर में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया गया.
राष्ट्रीय लोक अदालत की सफलता व अधिक से अधिक मामलों के निबटारा के लिए जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह प्राधिकार के अध्यक्ष बजरंगी शरण व सचिव रवींद्र कुमार राय द्वारा 11 बेंचों का गठन किया गया था. गठित 11 बेंचों के द्वारा कुल 855 मामलों का आपसी सहमति व समझौते के आधार पर निबटारा किया गया. जहां समझौता राशि के रूप में चार करोड़ 21 लाख 43 हजार 213 रुपये वसूल किये गये.
राष्ट्रीय लोक अदालत की सफलता के लिए गठित 11 बेंचों में न्यायिक सदस्य व रिटेनर तथा पैनल अधिवक्ता गण व न्यायालयों के कर्मी आदि शामिल हुए. बेंच संख्या- एक मे न्यायिक सदस्य के रुप में एडीजे द्वितीय शिव कुमार शुक्ला व रिटेनर अधिवक्ता अनवर हुसैन थे. वहीं बेंच संख्या दो में एडीजे पंचम सैयद मो फजलुल बारी व रिटेनर अधिवक्ता सरोज कुमार थे.
बेंच संख्या तीन में एडीजे छह प्रकाश पासवान व रिटेनर अधिवक्ता प्रगति श्रीवास्तव थे. बेंच संख्या चार में एडीजे सप्तम भूपेंद्र सिंह व रिटेनर अधिवक्ता सुजीत कुमार मौजूद रहे. बेंच संख्या पांच में एसीजेएम सह सब जज पंचम ज्योति कुमार व पैनल अधिवक्ता अशोक कुमार थे.
बेंच संख्या-छह में दंडाधिकारी गुरुदत्त शिरोमणि व पैनल अधिवक्ता नवीन कुमार सिंह शामिल थे. बेंच संख्या सात में एसडीजेएम पुपरी अखिलेश कुमार व पैनल अधिवक्ता राजलक्ष्मी कुमार थे. बेंच संख्या आठ में एसडीजेएम सदर विक्रम कुमार व रिटेनर अधिवक्ता राजवर्धन सिंह थे. बेंच संख्या-नौ में प्रधान न्यायाधीश किशोर न्याय बोर्ड सुशील कुमार व पैनल अधिवक्ता रागिनी कुमारी शामिल थे.
बेंच संख्या-10 में दंडाधिकारी अरविंद मिश्रा व पैनल अधिवक्ता पंकज कुमार झा शामिल हुए. वहीं बेंच संख्या-11 में दंडाधिकारी राकेश कुमार व पैनल अधिवक्ता संतोष कुमार सिंह शामिल थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें