सीतामढ़ी : सीतामढ़ी-मुजफ्फरपुर एनएच-77 पर आजमगढ़ पुलिया के समीप गुरुवार को ट्रैक्टर की ठोकर से एक बाइक सवार युवक की घटनास्थल पर हीं मौत हो गयी. मृतक की पहचान डुमरा थाना क्षेत्र के मिर्जापुर गांव निवासी गुदरी राय के 35 वर्षीय पुत्र युगल किशोर राय उर्फ भगई राय के रुप में की गयी है. सूचना मिलने पर डुमरा थानाध्यक्ष नवलेश कुमार आजाद, सहायक दारोगा रामानुज यादव पुलिस बल के साथ पहुंचकर छानबीन की तथा शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया.
जानकारी के अनुसार, श्री राय दिन के लगभग 12 बजे रून्नीसैदपुर थाना क्षेत्र के मानिक चौक गांव निवासी अपनी बहन के घर से बाइक (बीआर 30एच 6717) पर सवार होकरघर लौट रहा था. बताया जा रहा है कि इसी क्रम में रून्नीसैपुर की तरफ जा रही तेज रफ्तार ट्रैक्टर की चपेट में आकर उसकी मौत हो गयी. दुर्घटना के बाद ट्रैक्टर लेकर चालक भागने में सफल रहा. थानाध्यक्ष ने बताया कि परिजन का बयान लिया जा रहा है. युवक की मौत से परिवार में चीत्कार मचा है.