23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विद्युतीकरण की गति हुई तेज जीएम ने किया स्थल निरीक्षण

रून्नीसैदपुर : सरकार द्वारा हर घर बिजली पहुंचाने की योजना के तहत रून्नीसैदपुर प्रखंड में विद्युतिकरण कार्य को तेज करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है. इस क्रम में सोमवार को विद्युतीकरण कार्य में लगाये गये निजी कंपनी के जेनरल मैनेजर मनीष शुक्ला ने स्थानीय जनप्रतिनिधियों व स्थानीय लोगों के साथ विद्युतीकरण से वंचित […]

रून्नीसैदपुर : सरकार द्वारा हर घर बिजली पहुंचाने की योजना के तहत रून्नीसैदपुर प्रखंड में विद्युतिकरण कार्य को तेज करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है.

इस क्रम में सोमवार को विद्युतीकरण कार्य में लगाये गये निजी कंपनी के जेनरल मैनेजर मनीष शुक्ला ने स्थानीय जनप्रतिनिधियों व स्थानीय लोगों के साथ विद्युतीकरण से वंचित क्षेत्र का निरीक्षण किया. बताया गया कि खोपी गांव में एक ट्रांसफार्मर व 25 पोल, रामपुर गांव में एक ट्रांसफार्मर व 25 पोल, भादा टोला में 15 पोल, देवनाबुजुर्ग पंचायत के मेहसौल मुस्लिम टोला में एक ट्रांसफार्मर व 15 पोल,ओलीपुर सरहंचिया पंचायत के मुस्लिम टोला में एक ट्रांसफार्मर व 25 पोल, महिसार पंचायत में एक ट्रांसफार्मर व 20 पोल, बगाहीरामनगर पंचायत में 40 पोल व दो ट्रांसफार्मर, तिलकताजपुर पंचायत के भरथी में 30 पोल व एक ट्रांसफार्मर, मधौलशानी पंचायत के रायपुर में एक ट्रांसफार्मर व 20 पोल, महेशाफरकपुर पंचायत के महेशा गांव में एक ट्रांसफार्मर व 50 पोल लगाया जायेगा.
निरीक्षण के क्रम में उनके साथ मौजूद जिला परिषद के पूर्व अध्यक्ष सह जिला पार्षद इंद्राणी राय के पति व वरीय राजद नेता लालबाबू राय व भाजपा नेता जलेश्वर कुमार यादव ने बताया कि जिप के पूर्व अध्यक्ष श्रीमती राय के प्रयास से इस कार्य में गति आयी है. मौके पर रामलखन पासवान, छेदी पासवान, राजेश बैठा, रामाधार दास, घनश्याम कुमार, विजय पासवान, ध्रुव कुमार सिंह, राम अयोधी पासवान, लक्ष्मण पासवान व जगदीश साह समेत अन्य लोग मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें