28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अध्यक्ष पद पर 52 व सदस्य को 175 ने भरा परचा

रून्नीसैदपुर : प्रखंड के कुल 33 में से 27 पैक्स के अध्यक्ष व प्रबंध समिति सदस्य पद के लिये नामांकन दाखिल करने की निर्धारित तिथि के दूसरे दिन शुक्रवार को कुल 52 अभ्यर्थियों के द्वारा अध्यक्ष पद के लिए नामांकन पत्र दाखिल किये गये. वहीं, प्रबंध समिति सदस्य पद के लिए कुल 175 अभ्यर्थियों ने […]

रून्नीसैदपुर : प्रखंड के कुल 33 में से 27 पैक्स के अध्यक्ष व प्रबंध समिति सदस्य पद के लिये नामांकन दाखिल करने की निर्धारित तिथि के दूसरे दिन शुक्रवार को कुल 52 अभ्यर्थियों के द्वारा अध्यक्ष पद के लिए नामांकन पत्र दाखिल किये गये.

वहीं, प्रबंध समिति सदस्य पद के लिए कुल 175 अभ्यर्थियों ने विभिन्न पैक्स के लिए अपने नामजदगी के पर्चे दाखिल किये हैं. बीडीओ सह प्रखंड निर्वाची पदाधिकारी धनंजय कुमार के अनुसार महिसार व मानिकचौक पश्चिमी पैक्स के अध्यक्ष पद के लिए अभी तक एक भी नामांकन पत्र दाखिल नहीं किये गये हैं.
विभिन्न पैक्स में अध्यक्ष पद के लिये नामांकन दाखिल करने वालों में अथरी पैक्स में यदुनंदन प्रसाद सिंह, रून्नीसैदपुर उत्तरी में सरोज कुमार राय व देवेंद्र प्रसाद यादव,टिकौली पैक्स में सतीश कुमार शाही,बेलाही नीलकण्ठ में देवनाथ सिंह व कविता शर्मा, रून्नीसैदपुर दक्षिणी पैक्स में रामनरेश प्रसाद, उमाशंकर राय, रामप्रवेश सिंह व रवि कुमार, थुम्मा पैक्स में जयनारायण साह, धनुषी पैक्स में रंजीत कुमार सिंह, अमीरी लाल राय, रैनविशुनी पैक्स में किरण देवी व उमाशंकर सिंह, रून्नीसैदपुर मध्य में सुदिष्ट पूर्वे व फूलो देवी, खड़का में नवीन कुमार, सुरेश साह, बलुआ में रामप्रीत प्रसाद, बगाही रामनगर में अनिल कुमार सिंह व निर्मल कुमार, प्रेमनगर में चंदेश्वर सिंह, कौशल किशोर झा, गुरदह उर्फ गौसनगर में आनंद कुमार, बहिलवारा उर्फ गाढ़ा में विजय सिंह, सुधीर कुमार सिंह, महेशाफरकपुर में सुबोध कुमार, मनोज सहनी, बरहेत्ता में निर्मल कुमार सिंह, गंगवाराबुजुर्ग में संजीवन राऊत, पवन नारायण साह, रामस्वरूप पंडित, संजय कुमार मिश्र, प्रवीण कुमार व पवन नारायण साह, तिलकताजपुर में रजनीश कुमार, महिंदवारा में अजय कुमार, रेखा कुमारी, सोनेलाल सहनी व अरूण चौधरी, बघारी पैक्स में रामस्नेही राय, संजय कुमार पांडेय, सिरखिरिया में राजकुमार राय व आनंद भूषण, मानिकचौक उत्तरी में अनिल कुमार प्रसाद व संजीव कुमार प्रसाद, बुलंदपुर में वीरेंद्र प्रसाद यादव, पप्पू कुमार व विक्की कुमार, गिद्धाफुलवरिया में उपेंद्र राय शामिल हैं. प्रखंड के मानिकचौक दक्षिणी व देवनाबुजुर्ग पैक्स का कार्यकाल मार्च 2020 में समाप्त होगा, जिसके चलते वहां निर्वाचन प्रक्रिया शुरू नहीं की गयी है.
इसी तरह मोरसंड, कौरियालालपुर, मधौलशानी व ओलीपुर सरहंचिया पैक्स के द्वारा निर्वाचन शुल्क और मतदाता सूची जमा नहीं कराये जाने के चलते तत्काल वहां निर्वाचन नहीं कराया जा रहा है.
दूसरे दिन 12 उम्मीदवारों ने भरा नामांकन पर्चा: बैरगनिया. पैक्स चुनाव को लेकर चल रहे नामांकन के दूसरे दिन शुक्रवार को अलग अलग पैक्सों के 12 उम्मीदवारों ने नामजदगी के पर्चे दाखिल किये.
प्रखंड के प्रधान सहायक प्रकाश झा ने बताया कि अध्यक्ष पद के लिये 10 व सदस्य के लिये दो उम्मीदवारों ने प्रखंड कार्यालय में पैक्स चुनाव के लिये खुले काउंटर पर अपने अपने नामजदगी के पर्चे दाखिल किये. बताया कि मुसाचक से कौशल किशोर प्रसाद, बेलगंज से विकास कुमार झा, कुणाल कुमार सिंह, अमरेश कुमार झा, परसौनी से राम प्रताप महतो, मोतिउल्लाह खान, अख्ता पश्चिमी (चकवा) से साकिब रेजा खान, पचटकीयदु से कामेश्वर महतो, देवेंद्र प्रसाद यादव व विगु राय ने अध्यक्ष पद के लिये नामांकन दिया.
वही पैक्सों के कार्यकारिणी सदस्य के लिये पचटकीयदु से दिनेश कुमार व पताही पैक्स से अवधेश सिंह ने नामांकन किया. बताया कि गुरुवार को अध्यक्ष पद के लिये नौ व सदस्य के लिये 12 उम्मीदवारों ने नामांकन के पर्चे दाखिल किये थे. मालूम हो कि बैरगनिया प्रखंड के सात पैक्सों में 11 दिसंबर को चुनाव होना है. जिसके लिये शनिवार तक नामांकन की प्रक्रिया चलेगी.
दूसरे दिन अध्यक्ष पद को 15 ने किया नामांकन: रीगा. पैक्स चुनाव को लेकर दूसरे दिन अध्यक्ष पद के लिए 15 लोगों ने नामांकन पर्चा दाखिल किया.
बताया गया कि रीगा प्रथम पंचायत से अध्यक्ष पद के लिए मो ईसा, रीगा द्वितीय पंचायत से नागेंद्र महतो, बुलाकीपुर पंचायत से रामबाबू सिंह, राकेश भूषण सिंह, गणेशपुर बभनगामा से नथुनी साह, पकड़ी मठवा से गणेश महतो, रेवासी से रामविनय साहनी, सरोज कुमार, गजाधर साव, कमल शंकर राय, अन्हारी से लक्ष्मी राय, रविशंकर प्रसाद यादव, राजीव रंजन, भगवानपुर से राम सुधार प्रसाद यादव, सहवाजपुर से कमलेश कुमार सिंह ने पर्चा दाखिल किया. वहीं, सदस्य पद के लिए 39 पुरुष व 27 महिला प्रत्याशियों ने अपना- अपना नामांकन दाखिल किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें