25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शातिर समेत चार बदमाश गिरफ्तार

एसपी की ओर से गठित स्पेशल टीम को मिली सफलता देसी कट्टा, कारतूस, मोबाइल, कागजात व कैश बरामद पूछताछ में बदमाशों ने 39 हजार की राशि लूटने की बात स्वीकारी 25 नवंबर की रात पूर्वे पेट्रोलियम में कैश लूट को दिया था अंजाम सीतामढ़ी : बेला थाना क्षेत्र के नरगा स्थित पूर्वे पेट्रोलियम में 25 […]

एसपी की ओर से गठित स्पेशल टीम को मिली सफलता

देसी कट्टा, कारतूस, मोबाइल, कागजात व कैश बरामद
पूछताछ में बदमाशों ने 39 हजार
की राशि लूटने की बात स्वीकारी
25 नवंबर की रात पूर्वे पेट्रोलियम
में कैश लूट को दिया था अंजाम
सीतामढ़ी : बेला थाना क्षेत्र के नरगा स्थित पूर्वे पेट्रोलियम में 25 नवंबर की रात कैश लूट मामले का खुलासा कर लिया गया है.एसपी अनिल कुमार के निर्देश गठित स्पेशल टीम ने बुधवार की रात अलग-अलग जगहों में छापेमारी कर शातिर रामप्रवेश चौधरी समेत चार बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया. इन बदमाशों के पास से प्वाइंट 315 बोर का एक देसी कट्टा, दो जिंदा कारतूस, पांच मोबाइल, पूर्वे पेट्रोलियम का लेखा-जोखा से संबंधित कागजात की प्रति, जमा पर्ची तथा लूट का 21 हजार 374 रुपये बरामद किया गया है.
गिरफ्तार रामप्रवेश जिले के बथनाहा थाना क्षेत्र के घाट महुअवा निवासी रामबाबू चौधरी का पुत्र है. अन्य गिरफ्तार अपराधियों में बेला थाना क्षेत्र के नरगा गांव निवासी गणेश राय का पुत्र नीतीश कुमार उर्फ दबंग, राम एकबाल साह का पुत्र अनिल कुमार साह एवं स्व वीर बहादुर पासवान का पुत्र सोनू पासवान शामिल है.
एसपी ने गुरुवार की शाम प्रेस कांफ्रेंस कर बताया कि गिरफ्तार रामप्रवेश चौधरी हत्या मामले में जेल में बंद था, जो चार से पांच दिन पूर्व हीं जमानत पर छूटा था. उसके विरुद्ध हत्या, लूट, आर्म्स एक्ट समेत अन्य मामले दर्ज है. नीतीश के विरुद्ध भी नगर थाना में हत्या का मामला दर्ज है.
वहीं गिरफ्तार सोनू पासवान हत्या का प्रयास मामले का आरोपित है. चारों बदमाशों ने कैश लूट मामले में अपनी संलिप्तता को स्वीकार किया है. इन सभी के पास से बरामद कैश लूट का ही है. साथ ही पूछताछ में बताया है कि पूर्वे पेट्रोलियम से उक्त लोगों ने 8.61 लाख नहीं, बल्कि महज 39 हजार रुपये लूटे हैं.
एसपी ने कहा कि बदमाशों की स्वीकारोक्ति के बाद इस मामले में लूट की वास्तविक राशि की जांच की जा रही है. टीम का नेतृत्व सुरसंड सर्किल इंस्पेक्टर फारूक हुसैन कर रहे थे.
छापेमारी दल में बेला थानाध्यक्ष अशोक कुमार, दारोगा बिंजू शर्मा, सहायक दारोगा प्रमोद कुमार, सिपाही कुमोद रंजन कुमार सिंह, साबिर हुसैन व सैप बल शामिल थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें