13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पुनौरा में सिलेंडर के रिसाव से लगी आग, किशोर की मौत

सीतामढ़ी : जिले के पुनौरा थाना क्षेत्र के अजीजनगर वार्ड नंबर-तीन में गैस सिलेंडर रिसाव से लगी आग में झुलस कर जगरनाथ कापड़ के पुत्र धर्मेंद्र कुमार (14) की मौत हो गयी. हादसे में उसके चाचा गंभीर रूप से जख्मी हो गये. घटना शुक्रवार दोपहर की है. जख्मी फेकन कापड़ को उपचार के लिए सदर […]

सीतामढ़ी : जिले के पुनौरा थाना क्षेत्र के अजीजनगर वार्ड नंबर-तीन में गैस सिलेंडर रिसाव से लगी आग में झुलस कर जगरनाथ कापड़ के पुत्र धर्मेंद्र कुमार (14) की मौत हो गयी. हादसे में उसके चाचा गंभीर रूप से जख्मी हो गये. घटना शुक्रवार दोपहर की है. जख्मी फेकन कापड़ को उपचार के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. हादसे में फूस के घर के साथ बेटी की शादी के लिए रखे 35 हजार रुपये, कपड़ा व अन्य सामान भी राख हो गये.

सूचना पर पुनौरा थाना के दारोगा सुरेंद्र सिंह पहुंचे और छानबीन की. ग्रामीणों की मदद से आग पर काबू पाया गया. आग से घर में रखा अनाज, कपड़ा, बरतन, फर्नीचर, नकद रुपया समेत कई सामान जल कर बर्बाद हो गया. पुलिस ने पंचनामा तैयार कर शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. धर्मेंद्र गांव के ही उर्दू मवि में आठवीं कक्षा का छात्र था. हादसे के वक्त वह घर में सो रहा था. उसके बचाव के प्रयास में ही फेकन झुलसकर जख्मी हो गया.

घटना के बाद गांव में कुछ देर तक अफरातफरी मची रही. धर्मेंद्र एक बहन व भाई में दूसरे नंबर पर था. जानकारी के अनुसार उसके मां-बाप को आज ही चंद्रा इंडेन से प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत गैस सिलेंडर, पाइप व चूल्हे का आवंटन हुआ था. मां-बाप व चाचा पहली बार घर में आये गैस चूल्हे का कनेक्शन कर जैसे ही माचिस की तिल्ली जलायी, आग धधक उठी.

देखते ही देखते पूरा घर आग से घिर गया. अफरातफरी के बीच घर में सोये धर्मेंद्र को नहीं बचाया जा सका. धर्मेंद्र के पिता ने कहा कि बेटी की शादी के लिए घर में रखे 35 हजार रुपये, कपड़ा व अन्य सामान भी राख हो गये. उसके बयान पर यूडी केस दर्ज किया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें