पुपरी/नानपुर : नानपुर थाने की पुलिस ने पुलिस प्रशासन के नाम पर पैसे की ठगी करनेवाले शख्स को गिरफ्तार कर लिया. पिछले कुछ दिनों से उक्त व्यक्ति के बातचीत का फर्जी वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा था, जिसमें कथित तौर पर डीएसपी का नाम लेकर केस के पैरवी में रिश्वत की मांग की जा रही थी.
गिरफ्तार रहमतुल्लाह थाना क्षेत्र के बनौल गांव निवासी स्व नुरुल होदा का पुत्र है. पूछताछ में उसने अपना अपराध कबूल किया है. एसडीपीओ संजय कुमार पांडेय ने गुरुवार की शाम प्रेस कांफ्रेंस कर इसकी जानकारी दी. उन्होंने बताया कि नानपुर थाना में दर्ज कांड संख्या 3/19 का हवाला देकर रुपया लेन-देन की बात प्राथमिकी के आरोपी व गिरफ्तार रहमतुल्लाह के बीच टेलीफोन वार्ता पुलिस को बदनाम करने की एक साजिश रची गयी.
टेलीफोन के रिकार्डिंग से स्पष्ट होता है कि जिस कांड की चर्चा फोन पर हुई है, उसका पर्यवेक्षणकर्ता इंस्पेक्टर है. जबकि अनुसंधानकर्ता नानपुर थाना के दारोगा ओमप्रकाश श्रीवास्तव है, जिनके द्वारा केस का अनुसंधान कर पूर्व में ही समर्पित कर दिया गया है. बावजूद एक साजिश के तहद रिकार्डिंग में डीएसपी का नाम लिया जा रहा है. जबकि इस केस में डीएसपी कहीं से पर्यवेक्षणकर्ता नहीं है. इससे प्रतीत होता है कि किसी ने जान-बूझकर पहले फोन कराया.
फिर उसका रिकार्डिंग कर सोशल मीडिया पर वायरल किया. जिससे पुलिस प्रशासन की छवि धूमिल हुई है. डीएसपी ने कहा कि गिरफ्तार रहमतुल्लाह ने स्वीकार किया है कि उक्त केस के मामले में लगातार आरोपी द्वारा फोन पर बात किया जाता रहा व जान-बूझकर उसके द्वारा डीएसपी का नाम लिया गया. उन्होंने कहा कि इस सारे प्रकरण की गहन जांच की जा रही है तथा इसमें संलिप्त लोगों को चिह्नित कर कार्रवाई की जायेगी.