चोरौत से मां जानकी एक्सप्रेस कंपनी की बस में सवार हुए थे 30 यात्री, पांच के मरने की है सूचना
Advertisement
कुशीनगर में बस हादसे की खबर मिलते मचा कोहराम
चोरौत से मां जानकी एक्सप्रेस कंपनी की बस में सवार हुए थे 30 यात्री, पांच के मरने की है सूचना चोरौत : चोरौत से जयपुर जा रही बस के दुर्घटनाग्रस्त होने की सूचना मिलते ही प्रखंड क्षेत्र में कोहराम मच गया.जानकारी के अनुसार स्थानीय दुर्गा चौक से बिहार मां जानकी एक्सप्रेस कंपनी की बस रविवार […]
चोरौत : चोरौत से जयपुर जा रही बस के दुर्घटनाग्रस्त होने की सूचना मिलते ही प्रखंड क्षेत्र में कोहराम मच गया.जानकारी के अनुसार स्थानीय दुर्गा चौक से बिहार मां जानकी एक्सप्रेस कंपनी की बस रविवार को पूर्वाह्न करीब 11 बजे सहारघाट, बसैठा, पुपरी, बाजपट्टी व सीतामढ़ी होते हुए जयपुर के लिए रवाना हुई थी.
बस में चोरौत से करीब 30 यात्री सवार हुए थे. रात्रि करीब 8.30 बजे उत्तर प्रदेश के कुशीनगर जिला अंतर्गत एनएच-28 पर हेतिमपुर टोल प्लाजा के पास अनियंत्रित होकर पलट जाने की सूचना स्थानीय लोगों को मिली. सूचना मिलते ही उक्त बस से सफर करने वाले लोगों के परिजनों में कोहराम मच गया.
जानकारी नहीं मिलने से परेशान थे परिजन : परिजन अपने-अपने लोगों से मोबाइल पर संपर्क करने की कोशिश शुरू कर दी. जिनको अपने परिजन से संपर्क नहीं हो पा रहा था, वे दुर्गा चौक पहुंचकर स्थानीय बस संवाहकों से जानकारी लेना चाह रहे थे, लेकिन किसी के द्वारा किसी प्रकार की जानकारी नहीं मिलने पर लोग हताश-निराश लौट गये.
ओवरटेक करने के चक्कर में पलटी बस : उक्त बस में सवार होकर जयपुर के लिए रवाना हुए स्थानीय बृजेश पूर्वे से हुई बातचीत में पता चला कि चालक नशे में था और ओवरटेक करने के प्रयास में अनियंत्रित होकर बस को पलट दिया. पूर्व ने अपने परिजन को यह भी जानकारी दी कि घायलों व मरने वालों में ज्यादातर लोग छत पर चढ़े हुए थे. घायलों में बस का चालक भी शामिल है. स्थानीय प्रशासन द्वारा घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भरती कराया गया. जबकि, शेष यात्रियों को गंतत्व की ओर भेजने की व्यवस्था की गयी. पूर्वे ने बताया कि वे घर के लिए रवाना हो चुके हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement