सीतामढ़ी/परिहार : जिले की परिहार थाने की पुलिस ने मंगलवार की रात स्थानीय बाजार के सोनापट्टी मोहल्ले में छापेमारी कर एक युवक को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार पंकज कुमार 30 जुलाई 2019 को व्यवसायी विजय साह पर हुए जानलेवा हमला मामले का अप्राथमिकी अभियुक्त है. थानाध्यक्ष राकेश कुमार ने गिरफ्तारी की पुष्टि की है.
आवश्यक प्रक्रिया के बाद उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. मालूम हो कि इस संबंध में पीड़ित व्यवसायी बेला थाना क्षेत्र के विष्णुपुर गांव निवासी श्री साह ने 31 जुलाई 2019 को थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी थी. प्राथमिकी में कहा था कि वह अनाज का व्यवसायी है तथा सुरसंड बाजार में उसकी दुकान है.
30 जुलाई की रात्रि लगभग 8.30 बजे वह अपनी दुकान बंद कर घर के लिए चला. लगभग 9.30 बजे परिहार चांद टोला डायवर्सन के पास एक बाइक पर सवार दो व्यक्ति पीछा करते हुए आगे से रोक दिया. उस पर सवार एक व्यक्ति बाइक से चाबी निकाल लिया. इसके बाद दोनों उससे मारपीट करने लगा. हल्ला करने पर अपराधियों ने उसे गहरे पानी में फेंक दिया था.