23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अनुपस्थित तीन अधिकारियों के वेतन पर रोक

विलंब होने पर मैनुअल तरीके से उपलब्ध कराया जायेगा राशन डुमरा : जिलास्तरीय समन्वय एवंअनुश्रवण समिति (दिशा) की बैठक बुधवार को सांसद सह दिशा अध्यक्ष सुनील कुमार पिंटु की अध्यक्षता में समाहणालय के सभाकक्ष में आयोजित की गयी. बैठक में सर्वप्रथम डीएम अभिलाषा कुमारी शर्मा द्वारा अध्यक्ष सहित सभी सदस्यों एवं पदाधिकारीयों का स्वागत करते […]

विलंब होने पर मैनुअल तरीके से उपलब्ध कराया जायेगा राशन

डुमरा : जिलास्तरीय समन्वय एवंअनुश्रवण समिति (दिशा) की बैठक बुधवार को सांसद सह दिशा अध्यक्ष सुनील कुमार पिंटु की अध्यक्षता में समाहणालय के सभाकक्ष में आयोजित की गयी.
बैठक में सर्वप्रथम डीएम अभिलाषा कुमारी शर्मा द्वारा अध्यक्ष सहित सभी सदस्यों एवं पदाधिकारीयों का स्वागत करते हुए बैठक पर संक्षिप्त प्रकाश डाला गया. अध्यक्ष के अनुमति के उपरांत डीडीसी ने पिछले बैठक की कार्यवाही का अनुपालन के संबंध में सभी सदस्यों को जानकारी दी. अध्यक्ष ने निर्देश दिया की अगली बैठक के 10 दिन पूर्व बैठक की कार्यवाही संबंधित प्रतिवेदन सभी सदस्यों एवं पदाधिकारीयों को अनिवार्य रूप से उपलब्ध करा दिया जाय. ताकि पूरी तैयारी के साथ बैठक में भाग ले सकें.
जल्द से जल्द निर्गत करें राशन कार्ड : सांसद
डीपीएम जीविका, कार्यपालक अभियंता पुल निर्माण, कार्यपालक अभियंता लघु सिचांई की अनुपस्थिति पर अध्यक्ष ने गहरी नाराजगी प्रकट की. डीएम ने उक्त तीनों अधिकारियों का स्पष्टीकरण के साथ वेतन स्थगित करने का निर्देश दिया.
अध्यक्ष द्वारा सभी सदस्यों के सुझावों को गंभीरतापूर्वक लेकर उसपर त्वरित कार्रवाई की बात कही गयी. बैठक में जन वितरण राशन दुकानों के द्वारा लोगों को ससमय राशन उपलब्ध करवाने एवं पॉस मशीन के कारण राशन वितरण में उत्पन्न समस्या को लेकर डीएम ने कहा की छठ पर्व को देखते हुए अगर पॉस मशीन से राशन वितरण में विलंब होती है तो लाभुकों को मैनुअल तरीके से भी राशन उपलब्ध करवाया जायेगा. बैठक में अध्यक्ष ने निर्देश दिया की नये राशन कार्ड जल्द से जल्द निर्गत करें. सदस्यों द्वारा शौचालय निमार्ण में बिचौलियों की संलिप्ता एवं लंबित भुगतान से संबंधित प्रश्न पर अध्यक्ष द्वारा निर्देश दिया गया की पांच नवंबर तक शत-प्रतिशत लंबित प्रोत्साहन राशि का भुगतान करना सुनिश्चित किया जाये. बाढ़ राहत राशि संबंधित प्रश्न पर यह निर्णय लिया गया की जिन लोगों का नाम अनुश्रवण समिति से अनुशंसित होकर जिला मुख्यालय में आ गया है उन्हें अविलंब राहत राशि प्रदान किया जाय. अध्यक्ष ने जिला कृषि पदाधिकारी को निर्देश दिया की किसानों को बीज वितरण अनुदान का लाभ पूरी परादर्शिता के साथ पात्र लाभुकों को मिले इसे हर हाल में सुनिश्चित कराये.
31 दिसंबर तक उपभोक्ताओं को मिलेगा मीटर
कई सदस्यों द्वारा विद्युत मीटर नहीं लगवाने की शिकायत किये जाने पर कार्यपालक अभियंता विद्युत ने कहा की कनीय अभियंता के कार्यालय में इच्छुक लोग आवेदन दे सकते है. उन्होनें कहा की 31 दिसंबर तक सभी उपभोक्ताओं को मीटर उपलब्ध करवा दिया जायेगा. बैठक में उपस्थित शिवहर सांसद रमादेवी ने कार्यपालक अभियंता विद्युत को निर्देश दिया की प्रत्येक माह ससमय लोगों को बिजली बिल उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें.
साथ ही यह भी कहा की अगर मीटर लगवाने में दलालों की संलिप्ता पाई जाती है तो जांचोपरांत कड़ी कार्रवाई की जाये. बैठक में उप स्वास्थ्य केंद्र महिंदवारा, कन्हौली आदि के जीर्णोधार के प्रश्न उठाया, जिसपर अध्यक्ष ने सिविल सर्जन को आवश्यक कार्रवाई के लिए निर्देश दिया. बैठक में कई सदस्यों द्वारा विद्यालयों के औचक निरीक्षण, मध्याह्न भोजन में गड़बड़ी एवं आंगनबाड़ी सेविका सहायिका के बहालीमें अनिमियता से संबंधित प्रश्न उठाया गया. जिसपर जांचोपरांत आवश्यक कार्रवाई की बात अध्यक्ष द्वारा की गयी.
अध्यक्ष द्वारा छठ घाटों की सफाई एवं पर्व से संबंधित अन्य व्यवस्था के पूछे गये प्रश्न पर डीएम ने बताया कि सभी बीडीओ, सीओ व थानाध्यक्ष को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया है. छठ में विधि व्यवस्था को लेकर जिले को चार भागों में बाटंकर चार वरीय पदाधिकारियों को जवाबदेही दी गयी है. साथ हीं सभी प्रखंडों के लिये एक-एक नोडल पदाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की गयी है.
अध्यक्ष ने उपस्थित जनप्रतिनिधियों से भी अपने-अपने क्षेत्र में सक्रिय रहकर छठ पर्व में आवश्यक सहयोग करने की अपील की. बैठक में परिहार विधायक गायत्री देवी,मंगीतादेवी, सुनील कुमार कुशवाहा, विधान पार्षद देवेश चंद्र ठाकुर, दिलीप राय, जिलापरिषद अध्यक्ष उमा देवी, एडीएम मुकेशकुमार समेत अन्य अधिकारी व जनप्रतिनिधि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें