सीतामढ़ी : नगर थाना क्षेत्र के वसंत बिहार वार्ड नंबर-6 निवासी मनीष कुमार की पत्नी खुशबू कुमारी झा ने मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी के न्यायालय में परिवाद पत्र दायर कर दहेज को लेकर प्रताड़ित किये जाने का आरोप लगाया है.
मामले में सास मालती देवी, ससुर अवध किशोर झा, रिंकू देवी एवं बसबरिया कृष्णानगर निवासी बबलू झा की पत्नी हेमा देवी को आरोपित किया है. आरोप लगाया है कि उक्त लोग दहेज को लेकर बराबर तंग-तबाह व प्रताड़ित करते थे. आरोपितों ने मारपीट भी की तथा जेवरात भी छीन लिए. वहीं बचाव में आये पति को मारपीट कर हाथ तोड़ दिया.