8.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पुपरी में प्रतिमा विसर्जन के दौरान दो गुटों में झड़प, 10 पुलिसकर्मी जख्मी

पुपरी(सीतामढ़ी) : शहर के कर्पूरी चौक के समीप मंगलवार की देर शाम प्रतिमा विसर्जन के क्रम में एक ही समुदाय के दो गुटों के बीच झड़प हो गयी. इस दौरान रोड़ेबाजी से भगदड़ मच गयी. मामला शांत करने पहुंची पुलिस को भी भीड़ में शामिल उपद्रवियों ने निशाना बनाया. रोड़ेबाजी में मुखिया रामाशंकर साह समेत […]

पुपरी(सीतामढ़ी) : शहर के कर्पूरी चौक के समीप मंगलवार की देर शाम प्रतिमा विसर्जन के क्रम में एक ही समुदाय के दो गुटों के बीच झड़प हो गयी. इस दौरान रोड़ेबाजी से भगदड़ मच गयी. मामला शांत करने पहुंची पुलिस को भी भीड़ में शामिल उपद्रवियों ने निशाना बनाया. रोड़ेबाजी में मुखिया रामाशंकर साह समेत 10 पुलिसकर्मी जख्मी हो गये. जख्मी लोगों का इलाज पीएचसी में कराया गया.

रोड़ेबाजी में एसडीपीओ, एसडीआरएफ व थाने की गश्ती जीप का शीशा टूट गया. उपद्रवियों को काबू में करने के लिए पुलिस ने लाठीचार्ज किया, जिसके बाद उपद्रवी वहां से भाग खड़े हुए. एसडीपीओ संजय कुमार पांडेय ने बताया कि अब स्थिति पूरी तरह से नियंत्रितव शांत है. उन्होंने कहा कि जुलूस की वीडियोग्राफी करायी गयी है. भीड़ में मौजूद असामाजिक तत्वों को चिह्नित कर उनके विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की जा रही है. पूजा समिति पर भी कार्रवाई होगी.
शहर के रेलवे स्टेशन परिसर स्थित दुर्गा पूजा की प्रतिमा विसर्जन के दौरान कुछ युवाओं ने विवाद शुरू कर दिया. प्रतिमा के आगे नृत्य करने व आगे बढ़ने से रोकने को लेकर बात बढ़ गयी. दूसरे गुट के लोगों के समझाने-बुझाने पर वहां झगड़ा हो गया. देखते ही देखते दोनों तरफ से ईंट व पत्थर चलने लगे. जुलूस में शामिल मुखिया रामाशंकर साह ने समझाने की कोशिश की, तो रोड़ेबाजी शुरू कर दी गयी.
इसमें मुखिया के अलावा महिला आरक्षी सुमित्रा कुमारी, मीनी कुमारी, रीता कुमारी, मुन्नी कुमारी, होमगार्ड जवान राम भक्ति सिंह, राम हृदय साह, दुर्गा पूजा समिति के बृजमोहन चौधरी उर्फ भूषण जी, रामबाबू समेत 10 लोग जख्मी हो गये. असामाजिक तत्वों पर नियंत्रण करने के लिए पुलिस ने लाठीचार्ज किया, जिसके बाद माहौल शांत हुआ. इसके बाद बुढ़नद नदी में प्रतिमा का शांतिपूर्वक विसर्जन कराया जा सका. थानाध्यक्ष प्रवीण कुमार ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज करने की प्रक्रिया चल रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें