25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रीगा में अपराधियों ने युवक को मारी गोली

जख्मी रशीद शिवहर जिले के अंबा शेख टोली का है रहनेवाला सीतामढ़ी/रीगा : जिले के रीगा थाना क्षेत्र के रीगा-बसंतपट्टी रोड में सिंघोरवा पुलिया के समीप शुक्रवार की शाम बाइक सवार अपराधियों ने एक युवक को गोली मारकर बुरी तरह जख्मी कर दिया. पीड़ित की पहचान शिवहर जिले के पिपराही थाना क्षेत्र के अंबा शेख […]

जख्मी रशीद शिवहर जिले के अंबा शेख टोली का है रहनेवाला

सीतामढ़ी/रीगा : जिले के रीगा थाना क्षेत्र के रीगा-बसंतपट्टी रोड में सिंघोरवा पुलिया के समीप शुक्रवार की शाम बाइक सवार अपराधियों ने एक युवक को गोली मारकर बुरी तरह जख्मी कर दिया.
पीड़ित की पहचान शिवहर जिले के पिपराही थाना क्षेत्र के अंबा शेख टोली निवासी मो फिदा हुसैन के पुत्र रशीद हुसैन(35) के रुप में की गयी है. सूचना मिलने पर पहुंचे रीगा थानाध्यक्ष सुभाष मुखिया ने स्थानीय ग्रामीणों के सहयोग से खून से लथपथ युवक को इलाज के लिए शहर के नंदीपत मेमोरियल अस्पताल में भर्ती कराया. युवक के दाहीने हाथ को छेदते हुए गोली पेट में लगी है. उसकी हालत चिंताजनक बतायी जा रही है. जानकारी के अनुसार, उक्त युवक बाइक (बिना निबंधन के) पर सवार होकर सीतामढ़ी से घर लौट रहा था.
इसी क्रम में बाइक पर सवार दो अपराधियों ने ओवरटेक कर रोक दिया तथा नजदीक से गोली मार दी. हालांकि अपराधी युवक की बाइक नहीं लूट सके. ग्रामीणों की माने तो अपराधियों ने बाइक लूटने के उद्देश्य से गोली मारी है. ग्रामीणों के हल्ला करने पर लूट में सफलता नहीं मिल सकी. वहीं थानाध्यक्ष ने बताया कि प्रथमदृष्टया जांच में पूर्व के विवाद का मामला भी लगता है. चुकी अपराधियों ने लूट का कोई प्रयास नहीं किया है. संभावित बिंदुओं पर जांच-पड़ताल की जा रही है. परिजन के बयान के बाद ही कुछ कहा जा सकता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें