आक्रोश : नगर के रीगा रोड नया टोला की घटना, मारपीट का मामला
Advertisement
हिरासत में लिए गये युवक को छुड़ाने को थाना घेरा, नारेबाजी
आक्रोश : नगर के रीगा रोड नया टोला की घटना, मारपीट का मामला रितेश को हिरासत में लेनेका लोगों ने किया विरोध पैंथर मोबाइल जवान के विरोध में जमकर नारेबाजी हंगामे के बाद पीआर बांडपर रितेश को छोड़ा सीतामढ़ी :नगर के रीगा रोड नया टोला निवासी रितेश कुमार मंडल को पुलिस हिरासत से छुड़ाने को […]
रितेश को हिरासत में लेनेका लोगों ने किया विरोध
पैंथर मोबाइल जवान के विरोध में जमकर नारेबाजी
हंगामे के बाद पीआर बांडपर रितेश को छोड़ा
सीतामढ़ी :नगर के रीगा रोड नया टोला निवासी रितेश कुमार मंडल को पुलिस हिरासत से छुड़ाने को लेकर बुधवार की देर रात गुस्साये परिजनों ने मोहल्लेवासियों के साथ मिलकर नगर थाना का घेराव किया.
वहीं पैंथर मोबाइल के एक जवान के विरोध में जमकर नारेबाजी की. नगर के गांधी चौक स्थित आइटी जोन के प्रोपराइटर रोहित कुमार का रितेश से विवाद चल रहा था. इसी विवाद को लेकर दोनों के बीच हाथापाई हुई थी. रोहित ने एसपी को इसकी सूचना देते हुए थाने में प्राथमिकी के लिए आवेदन दिया था. जिसमें रोहित को आरोपित किया था.
बताया जा रहा है कि रोहित जब प्राथमिकी के लिए थाना पर आवेदन देने पहुंचा तो पुलिस उसे हिरासत में ले लिया. इसकी खबर लगते हीं परिजन के साथ कुछ मोहल्लेवासी नगर थाना पहुंचकर उसे निर्दोष बताकर छोड़ने का आग्रह किया, किंतु पुलिस उसे छोड़ना नहीं चाह रही थी. भीड़ का आक्रोश बढ़ता देख थाना पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने नगर सर्किल इंस्पेक्टर सह प्रभारी थानाध्यक्ष को सूचना दी.
सूचना के उपरांत थानाध्यक्ष विजय कुमार यादव मौके पर पहुंचकर परिजनों को शांत करने का प्रयास किया. बाद में सदर एसडीपीओ डॉ कुमार वीर धीरेंद्र ने नगर थाना पहुंचकर हिरासत में लिए गये युवक के परिजन से बात की तथा समझा बुझाकर शांत कराया. हालांकि पकड़े गये युवक को बाद में पीआर बांड पर छोड़ दिया, जिसके बाद हंगामा शांत हो सका. इस संबंध में दोनों गुट के लोगों द्वारा एक-दूसरे को आरोपित की थाने में प्राथमिकी दर्ज की गयी है.
क्या है पूरा मामला: विद्युत ट्रांसफॉर्मर लगाने को लेकर रीगा रोड नया टोला में दो गुटों के बीच विवाद हो गया. रोहित कुमार के परिजन निजी जमीन व रास्ता का हवाला देते हुए विभाग से उक्त जगह ट्रांसफॉर्मर लगाने का विरोध किया. परंतु मोहल्ले के लोग उसी जमीन पर ट्रांसफॉर्मर लगाने का दबाव बना रहे थे. इसको लेकर रोहित के पिता दिनेश प्रसाद द्वारा विद्युत विभाग के अधिकारी को लिखित आवेदन भी दिया था.
इसके बाद वार्ड पार्षद अजय कुमार मंडल व रितेश मंडल के नेतृत्व में मोहल्लेवासियों ने रोड जाम कर दिया. बाद में काफी जद्दोजहद के बाद विभाग द्वारा उक्त जमीन पर ट्रांसफॉर्मर लगा दिया. वार्ड पार्षद ने बताया कि जिस जगह ट्रांसफॉर्मर लगा है, वह सरकारी जमीन है. जबकि रोहित व उसके परिजन उक्त जमीन को अपना निजी बता रहे हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement