माकपा कार्यकर्ताओं ने रून्नीसैदपुर प्रखंड कार्यालय के समक्ष किया धरना-प्रदर्शन
रून्नीसैदपुर : प्रखंड कार्यालय के समक्ष माकपा कार्यकर्ताओं ने सोमवार को अंचल सचिव देवेंद्र प्रसाद यादव की अध्यक्षता में धरना-प्रदर्शन किया. मौके पर वक्ताओं ने कहा कि प्रशासन की ओर से बाढ़ पीड़ितों की उपेक्षा की जा रही है. उन्हें जरूरत के हिसाब से बाढ़ राहत नहीं मिल पा रहा है.
उनकी मांगों में सभी बाढ़ पीड़ितों को राहत देने, बाढ़ व सुखाड़ से प्रभावित सूबे को राष्ट्रीय आपदा प्रभावित घोषित करने व इसके स्थाई निदान करने, किसानों को बाढ़ से हुई फसल क्षति का मुआवजा देने व किये गये सर्वेक्षण के अनुसार बाढ़ पीड़ितों के बीच पॉलिथीन एवं फूड पैकेट का वितरण करना शामिल है. बाद में बीडीओ व सीओ को पार्टी के प्रतिनिधि मंडल की ओर से स्मार पत्र सौंपा गया. बताया गया कि बीडीओ ने धरनार्थियो की मांगों पर गंभीरता पूर्वक विचार करने का आश्वासन दिया.
कहा, बाढ़ पीड़ितों के खाते में राशि भेजी जा रही है. मौके पर पार्टी नेता सुरेश बैठा, मदन राय, शुभ नारायण साह, पुनीत लाल ठाकुर, राम जीवन महतो, रेणु देवी, सुनीता देवी, मिथिलेश देवी, उर्मिला देवी, रीता देवी, अभिषेक कुमार समेत अन्य ने अपना विचार व्यक्त किया.
जिले को बाढ़ प्रभावित घोषित कराने को धरना-प्रदर्शन: सीतामढ़ी.अल्पसंख्यक एकता मंच की ओर से जिला मुख्यालय स्थित आंबेडकर स्थल पर सोमवार को धरना दिया गया. जिला को बाढ़ प्रभावित घोषित करने की मांग को लेकर धरना-प्रदर्शन किया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष मो मुर्तुजा ने की. मौके पर मंच के संस्थापक मो तनवीर अहमद ने जिला प्रशासन से पूरे जिले को बाढ़ प्रभावित घोषित कराने की मांग की.
कहा कि बाढ़ से सभी 17 प्रखंडों में व्यापक पैमाने पर क्षति हुई है. दर्जनों लोगों की जानें चली गई है. सड़क व पुल-पुलिया क्षतिग्रस्त होने से प्रखंड मुख्यालयों का जिला मुख्यालय से अभी भी संपर्क भंग है. मांगों पर कार्रवाई नहीं की गई तो मंच की ओर से अनिश्चितकालीन आमरण अनशन किया जाएगा. जिलाध्यक्ष मो मुर्तुजा व प्रदेश महासचिव सागीर शाह ने भी राज्य सरकार से जिले के तमाम बाढ़ पीड़ितों को सरकारी सहायता उपलब्ध कराने की मांग की. मौके पर मंच के पदाधिकारी क्रमश: सोनू खान, आबादी खातून, अब्दुल खान, मो महफूज आलम, मो सनाउल्लाह, मो अली राज व मौलाना मो इम्तेयाज समेत दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद थे.