बैठक में अनुपस्थित डीडब्ल्यूओ का वेतन बंद
डुमरा : समाहरणालय में शनिवार को आपदा राहत को लेकर बैठक आयोजित की गयी. जिसकी अध्यक्षता करते हुए डीएम डॉ रणजीत कुमार सिंह ने सभी अधिकारियो को निर्देश दिया की रविवार के शाम तक सभी प्रखंडों के बाढ़ पीड़ित परिवारों की सूची उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें. बैठक में प्रखंडों द्वारा अबतक तैयार की गई सूची की समीक्षा की गयी. डीएम ने बैठक में अनुपस्थित जिला कल्याण अधिकारी से स्पष्टीकरण करने के साथ-साथ वेतन बंद करने का निर्देश दिया.
उन्होंने कहा कि आपदा कार्य मे लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी. ब्लीचिंग पाउडर के छिड़काव की समीक्षा के क्रम में डीएम ने निर्देश किया कि सभी प्रभावित प्रखंडों के सभी वार्डो में अनिवार्य रूप से छिड़काव करवाना सुनिश्चित करे. आईसीडीएस, पीएचईडी व स्वास्थ्य विभाग आपस मे समन्वय स्थापित कर युद्धस्तर पर छिड़काव का काम करे.
बाढ़ से फसलों की क्षति का आकलन कर जिला कृषि अधिकारी को अविलंब रिपोर्ट देने का निर्देश दिया गया. साथ ही निर्देश दिया कि कृषि विभाग बाढ़ के बाद जिले में वैकल्पित खेती के लिए भी कार्ययोजना तैयार करें. विभिन्न विभागों के अभियंताओं से प्रखंडवार क्षतिग्रस्त रोड व उसकी मरम्मती का भी समीक्षा करते हुए डीएम ने निर्देश दिया कि शीघ्र मरम्मती का कार्य संपन्न कराये. साथ ही गुणवत्ता पर भी विशेष ध्यान दे.
उन्होंने कहा कि सबसे पहले उन महत्वपूर्ण सड़को की मरम्मती करे, जिनसे आवागमन बाधित है. डीएम ने बाढ़ के स्थायी हल को लेकर भी तकनीकी विभागों के अधिकारियों से व्यापक चर्चा कर उन्हें इसके लिए प्रस्ताव बनाकर देने का निर्देश दिया. डीएम ने नाव के सुरक्षित परिचालन को लेकर भी अधिकारियों को निर्देश दिया.
पशुओं के टीकाकरण व इलाज की समीक्षा के दौरान जिला पशुपालन अधिकारी ने बताया कि जिले में पटना से चार भ्रमणशील पशु चिकित्सक आये है जो घूम घूम कर पशुओं का इलाज कर रहे है. डीएम ने निर्देश दिया कि सभी बीडीओ भी शाम में प्रखंड स्तर पर बैठक कर उसकी कार्यवाही प्रतिवेदन जिला में उपलब्ध कराएंगे. बैठक में डीडीसी प्रभात कुमार, एडीएम मुकेश कुमार, उप सचिव संजय कृष्ण, एसडीओ मुकुल कुमार गुप्ता, सहायक समाहर्ता वैभव श्रीवास्तव, एडीएम विभागीय जांच अवधेश राम व डीपीआरओ परिमल कुमार समेत अन्य अधिकारी शामिल थे.