18.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

sitamarhi news : आंगनबाड़ी केंद्र का 13 वर्षों का अभिलेख बाढ़ में नष्ट

रून्नीसैदपुर प्रखंड के भरथी गांव स्थित आंगनबाड़ी केंद्र संख्या- 250 से संबंधित वर्ष- 2008 से 2021 यानी 13 वर्षों का अभिलेख बाढ़ के पानी से नष्ट हो गया है.

सीतामढ़ी. रून्नीसैदपुर प्रखंड के भरथी गांव स्थित आंगनबाड़ी केंद्र संख्या- 250 से संबंधित वर्ष- 2008 से 2021 यानी 13 वर्षों का अभिलेख बाढ़ के पानी से नष्ट हो गया है. आरटीआई के तहत मांगी गई एक सूचना के आलोक में केंद्र की सेविका जूही कुमारी ने उक्त जवाब दिया है. उसके इस जवाब की पुष्टि वार्ड सदस्य अभय कुमार सिंह व मुखिया पंकज कुमार ने भी की है. इधर, आवेदक सह भरथी निवासी दिग्विजय सिंह ने सेविका के उक्त जवाब पर आपत्ति व्यक्त करने के साथ ही सीडीपीओ व डीपीओ से मामले की जांच कर कार्रवाई की मांग की है. — क्या है यह पूरा मामला

बताया गया है कि सिंह ने सीडीपीओ से उक्त केंद्र के अभिलेखों की मांग की थी. यह जवाब मिलने के बाद सिंह ने सवाल उठाए है. सीडीपीओ को भेजे पत्र में कहा है कि बाढ़ में 2008 से 21 तक के अभिलेख नष्ट हो गए, तो 2008 के पूर्व के अभिलेख सुरक्षित कैसे रह गए ? अभिलेख नष्ट होने की बाबत थाने में प्राथमिकी/सनहा दर्ज क्यों नहीं कराई गई ? सवाल उठाया है कि जब अभिलेख नष्ट हो गए, तो केंद्र का संचालन 29 सितंबर 24 से 25 जनवरी 25 तक कैसे होता रहा और सेविका बैंक से राशि की निकासी कैसे करती आ रही है ? सिंह ने पूछा है कि बागमती तटबंध के अंदर पांच आंगनबाड़ी केंद्र, पांच स्कूल व पंचायत भवन है. इन संस्थानों को बाढ़ से कोई क्षति नहीं पहुंची और केंद्र संख्या 250 के अभिलेख कैसे नष्ट हो गए ? सिंह की माने, तो केंद्र संख्या 250 तक बाढ़ का पानी पहुंचा ही नहीं था. सिंह ने सीडीपीओ व डीपीओ से वास्तविक तथ्यों को छुपाकर भ्रामक सूचना देने के आरोप में सेविका के खिलाफ एवं भ्रष्टाचार को बढ़ावा देने के मामले में वार्ड सदस्य व मुखिया के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel