— डीएम ने की विभिन्न विभागों की योजनाओं की अद्यतन प्रगति की विस्तृत समीक्षा सीतामढ़ी. डीएम रिची पांडेय ने शनिवार को विभिन्न विभागों की योजनाओं की अद्यतन प्रगति की विस्तृत समीक्षा की. इस दौरान गत वर्ष प्रगति यात्रा के क्रम में घोषित घोषणाओं के क्रियान्वयन की समीक्षा की गयी. डीएम ने संबंधित पदाधिकारियों को सभी योजनाओं का क्रियान्वयन निर्धारित मानकों के अनुरूप, विहित गुणवत्ता के साथ एवं निर्धारित समय-सीमा के भीतर सुनिश्चित करने को कहा. उन्होंने कहा कि योजनाओं के क्रियान्वयन में शिथिलता, गुणवत्ता से समझौता व अनावश्यक विलंब स्वीकार्य नहीं होगा. — अवैध खनन पर प्रभावी करें कार्रवाई अवैध खनन की शिकायतों को लेकर डीएम पांडेय ने मौके पर मौजूद माइनिंग इंस्पेक्टर को कड़ी फटकार लगायी और उन्हें स्पष्ट निर्देश दिया कि अवैध खनन पर पूर्णतः रोक लगायें. अवैध खनन में संलिप्त व्यक्तियों एवं एजेंसियों को चिन्हित कर उनके विरुद्ध सख्त व प्रभावी कार्रवाई सुनिश्चित करें. माइनिंग प्लान का व्यापक प्रचार-प्रसार कर आमजन को जागरूक करने को कहा गया. — पुलिस को किया गया अलर्ट डीएम ने पुलिस विभाग के अधिकारियों को कहा कि अवैध खनन के मामले में किसी प्रकार की उदासीनता न बरती जाये व खनन/परिवहन विभाग से समन्वय स्थापित कर संयुक्त कार्रवाई करें. खनन विभाग को यह भी निर्देश दिया कि वित्तीय वर्ष के लिए निर्धारित 37 करोड़ रुपये के राजस्व लक्ष्य के विरूद्ध वसूली में तेजी लायें. अबतक मात्र 16 करोड़ रूपये की राजस्व वसूली हो सकी है. — सीएम की संभावित यात्रा की तैयारी करें डीएम ने सीएम की संभावित यात्रा को लेकर तैयारी का दिशा निर्देश दिया. स्वास्थ्य, शिक्षा, कृषि, पशुपालन, उद्योग, ग्रामीण कार्य विभाग, पथ निर्माण विभाग, बागमती प्रमंडल, नगर निगम, ग्रामीण विकास विभाग व भवन प्रमंडल समेत अन्य विभागों की भी समीक्षा की. मौके पर डीडीसी संदीप कुमार, एडीएम, आपदा प्रबंधन ब्रजकिशोर पांडेय, एसडीसी युनुस अंसारी, इस्लाम, सदर एसडीओ आनंद कुमार, डीपीआरओ विशाल कुमार समेत अन्य मौजूद थे. सात निश्चय योजनाओं की भी समीक्षा सीतामढ़ी. डीएम ने शनिवार को सात निश्चय एवं सात निश्चय पार्ट- 2 की भी समीक्षा की. इस दौरान डीएम ने बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना एवं कुशल युवा कार्यक्रम का लाभ अधिक से अधिक युवाओं को मिले, को लेकर मिशन मोड में कार्य करने को कहा. इसका प्रचार-प्रसार कराने को भी कहा. हर घर नल का जल के सुचारू संचालन, ग्रामीण/शहरी स्वच्छता संबंधी कार्यों में प्रगति लाने को लगातार निगरानी करने का निर्देश दिया. सात निश्चय-3 के संकल्पों यथा दोगुना रोजगार-दोगुनी आय, समृद्ध उद्योग- सशक्त बिहार, कृषि में प्रगति-प्रदेश की समृद्धि, उन्नत शिक्षा-उज्जवल भविष्य, सुलभ स्वास्थ्य-सुरक्षित जीवन, मजबूत आधार-आधुनिक विस्तार व सबका सम्मान-जीवन आसान अंतर्गत प्रस्तावित कार्यों पर भी चर्चा की गयी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

