मेजरगंज : थाना क्षेत्र के हिरोलवा गांव स्थित राम-जानकी मंदिर से चोरी हुई मूर्ति को थाना पुलिस ने बरामद कर लिया है. मामले के अनुसंधानकर्ता एसआइ अखिलेश कुमार सिंह ने मंगलवार को बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर सहियारा थाना क्षेत्र के मोतनाजे गांव में छापेमारी कर स्थानीय दरेश पासवान के घर से चोरी की गयी 12 मूर्तियां बरामद की गयी है.
मूर्ति एक कपड़ा में बंधा हुआ उसके आंगन में नींबू के पेड़ के पास से बरामद किया गया, इसका खुलासा करते हुए एसआइ श्री सिंह ने बताया कि रामसेवक पासवान का पुत्र दरेश पासवान विक्षिप्त है. उसका इलाज मेंटल हॉस्पिटल में चल रहा है तथा वह कहीं -कहीं से कोई न कोई चीज की अक्सर चोरी करता रहता है. फिलहाल वह घर से फरार है. सभी मूर्ति अष्टधातु की नहीं बल्कि पत्थर के हैं. जानकारी के अभाव में आवेदक व ग्रामीणों ने इसे अष्टधातु की मूर्ति समझ रहे थे.