23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सीएसपी के कर्मी से पिस्टल के बल 30 हजार की लूट, कारतूस बरामद

सीतामढ़ी/बाजपट्टी : जिले के बाजपट्टी थाना क्षेत्र के पटदौरा-विशनपुर रोड स्थित बगीचा के समीप सोमवार को दिनदहाड़े बाइक सवार अपराधियों ने एसबीआइ के ग्राहक सेवा केंद्र (सीएसपी) संचालक के स्टाफ से पिस्टल के बल पर 30 हजार कैश, लैपटॉप व पोस मशीन लूट लिया. बाइक रोकने के लिए अपराधियों में से एक ने फायरिंग भी […]

सीतामढ़ी/बाजपट्टी : जिले के बाजपट्टी थाना क्षेत्र के पटदौरा-विशनपुर रोड स्थित बगीचा के समीप सोमवार को दिनदहाड़े बाइक सवार अपराधियों ने एसबीआइ के ग्राहक सेवा केंद्र (सीएसपी) संचालक के स्टाफ से पिस्टल के बल पर 30 हजार कैश, लैपटॉप व पोस मशीन लूट लिया. बाइक रोकने के लिए अपराधियों में से एक ने फायरिंग भी की.

पीड़ित कमलेश कुमार बर्री फुलवरिया स्थित स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के ग्राहक सेवा केंद्र संचालक नवनीत कुमार का स्टाफ है. वह कैश, लैपटॉप व पोस मशीन लेकर सिवाईपट्टी ग्राहक सेवा केंद्र जा रहा था. सूचना मिलने पर दारोगा मो एजाज खान पुलिस बल के साथ पहुंचकर छानबीन की.
पुलिस ने घटनास्थल से नाइन एमएम का पांच जिंदा कारतूस व एक मैगजीन बरामद किया है. पुपरी एसडीपीओ संजय कुमार पांडेय ने बताया कि तीन अपराधियों के बारे में सूचना मिली है, जो लाल रंग के बाइक पर सवार होकर लूट को अंजाम दिये हैं. अपराधियों के भागने के दिशा में छापेमारी शुरू कर दी गयी है. जल्द ही लूट में शामिल अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया जायेगा.
जानकारी के अनुसार, सीएसपी संचालक नवनीत का स्टाफ कमलेश कुमार दिन के लगभग 12 बजे कैश, लैपटॉप व पोस मशीन लेकर बाइक से निकला था. बलसतो माई स्थान पहुंचने पर लाल रंग की अपाचे बाइक पर सवार तीन अपराधियों ने रूकने का इशारा किया. आगे बढ़ने पर एक अपराधी ने पिस्टल से फायरिंग कर दी और लूट को अंजाम दिया. रोड पर चहलकदमी शुरू होते ही तीनों बाइक सवार उत्तर दिशा की तरफ भाग निकला. अपराधियों की आयु 20 से 25 वर्ष के बीच बतायी जा रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें