24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पिस्तौल के साथ आठ गिरफ्तार

सीतामढ़ी/रून्नीसैदपुर : सीतामढ़ी व मुजफ्फरपुर जिला के विभिन्न थाना में हत्या व लूट समेत कई संगीन घटनाओं को अंजाम देने वाले आठ शातिर अपराधी को जिला पुलिस ने गिरफ्तार किया है. उनके पास से पुलिस ने चार पिस्टल, 18 जिंदा कारतूस, दर्जनों मोबाइल, चाकू, मास्टर-की व बाइक समेत लूट की सामग्री बरामद की है. गिरफ्तार […]

सीतामढ़ी/रून्नीसैदपुर : सीतामढ़ी व मुजफ्फरपुर जिला के विभिन्न थाना में हत्या व लूट समेत कई संगीन घटनाओं को अंजाम देने वाले आठ शातिर अपराधी को जिला पुलिस ने गिरफ्तार किया है.

उनके पास से पुलिस ने चार पिस्टल, 18 जिंदा कारतूस, दर्जनों मोबाइल, चाकू, मास्टर-की व बाइक समेत लूट की सामग्री बरामद की है. गिरफ्तार अपराधियों में महिंदवारा थाना अंतर्गत कोरलिया टोले मानसिंह निवासी विनय कुमार सिंह का पुत्र रौशन कुमार उर्फ छोटू सिंह, बसंत सिंह, रून्नीसैदपुर थाना अंतर्गत मानपुर जौआ निवासी शशिशेखर पांडे का पुत्र प्रिंस कुमार सिंह उर्फ बमबम सिंह, रविशंकर कुमार उर्फ सत्यम, पुष्कर पांडे, नंदकिशोर साह का पुत्र अमित कुमार, गणेश तिवारी का पुत्र रोहित कुमार व मंजय सिंह का पुत्र हिमांशु कुमार का नाम शामिल है.
दीपक का मोबाइल व टी-शर्ट बरामद: शुक्रवार को जिला मुख्यालय स्थित अपने कार्यालय कक्ष में सदर डीएसपी डॉ कुमार वीर धीरेंद्र ने पत्रकारों को बताया कि एसपी की गठित पुलिस टीम में शामिल रून्नीसैदपुर व महिंदवारा पुलिस ने तकनीकी शाखा के सहयोग से अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है.
गत 23 मई को रून्नीसैदपुर थाना अंतर्गत बघारी गांव निवासी रामबाबू सिंह के पुत्र दीपक कुमार की हत्या चाकू मार कर दी गयी थी. साइंटिफिक सूत्र के आधार पर कुरियर कर्मी दीपक कुमार की हत्या के मामले में रौशन कुमार को गिरफ्तार किया गया. उसने अपनी संलिप्तता दीपक हत्याकांड के अलावा अन्य मामलों में स्वीकार करते हुए साथियों के नाम का खुलासा भी किया. जिसके आधार पर छापेमारी कर आठों अपराधी को दबोच लिया गया. रौशन कुमार के पास से मृतक दीपक का मोबाइल व टी-शर्ट पर बरामद किया गया है. छापेमारी के वक्त सभी अपराध की योजना बना रहे थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें