देह व्यापार के लिए लड़कियों को देते हैं शारीरिक यातना
Advertisement
रेडलाइट एरिया से छह महीने में 13 लड़कियां देह व्यापार से मुक्त
देह व्यापार के लिए लड़कियों को देते हैं शारीरिक यातना जस्टिस वेंचर्स इंडिया ट्रस्ट, नयी दिल्ली की सराहनीय पहल सीतामढ़ी : नयी दिल्ली की एनजीओ जस्टिस वेंचर्स इंडिया ट्रस्ट, नयी दिल्ली की सराहनीय पहल पर जिला पुलिस ने रेड लाइट एरिया बोहा टोला में दूसरी बार छापेमारी कर छह माह के अंदर 13 लड़कियों को […]
जस्टिस वेंचर्स इंडिया ट्रस्ट, नयी दिल्ली की सराहनीय पहल
सीतामढ़ी : नयी दिल्ली की एनजीओ जस्टिस वेंचर्स इंडिया ट्रस्ट, नयी दिल्ली की सराहनीय पहल पर जिला पुलिस ने रेड लाइट एरिया बोहा टोला में दूसरी बार छापेमारी कर छह माह के अंदर 13 लड़कियों को मुक्त किया है. मुक्त सभी लड़कियों की दास्तां काफी पीड़ादायक है. उनकी आपबीती सुनकर बिचौलियों के खिलाफ लोगों के दिलों-दिमाग में आग से लग जाती है.
23 नवंबर को आठ लड़कियां हुई थीं मुक्त
नगर से सटे रेडलाइट एरिया बोहा टोला में गत 23 नवंबर 18 की शाम तत्कालीन प्रभारी एसपी क्षत्रनिल सिंह के निर्देश पर जिला पुलिस ने छापेमारी कर आठ नाबालिग लड़कियों को मुक्त कराते हुए देह व्यापार के धंधे में बिचौलिये की भूमिका निभानेवाली चुन्नी खातून नामक एक महिला को हिरासत में लिया था.
मौके से भारी मात्रा में कंडोम भी बरामद किया गया था. उस वक्त भी स्वयंसेवी संगठन जस्टिस वेंचर्स इंडिया ट्रस्ट, नयी दिल्ली के सदस्यों की सूचना पर ही सदर एसडीपीओ डॉ कुमार वीर धीरेंद्र के नेतृत्व में उक्त छापेमारी कर लड़कियों को मुक्त कराया गया था. एसडीपीओ ने बताया था कि स्वयंसेवी संगठन के सदस्यों ने सूचना दी थी कि वहां देह व्यापार के उद्देश्य से यूपी समेत दूसरे प्रदेशों से नाबालिग लड़कियों को बहला फुसलाकर लाया गया है.
एनजीओ के सदस्यों के साथ पुलिस टीम ने छापेमारी कर बोहा टोला निवासी फिरोज खान, चुन्नी खातून, मुन्नी खातून व मंजूर खलीफा के घर से लड़कियों को मुक्त कराया था. उन आठों लड़कियों से जबरन देह व्यापार कराया जा रहा था. इनकार करने पर तरह-तरह से शारीरिक यातना भी दी जा रही थी. इस बार भी मुक्त लड़कियों को पश्चिम बंगाल, असम व बांग्लादेश से लाने की बात सामने आ रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement