14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आरक्षण बाबा साहब आंबेडकर की देन कोई नहीं कर सकता खत्म : मुख्यमंत्री

बाजपट्टी (सीतामढ़ी) : सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि 13 वर्षों में बिहार की तस्वीर और विकास दर में काफी बदलाव आया है. सड़क, स्वास्थ्य, बिजली, सात निश्चय योजना व हर घर नल जल योजना से गांव में पक्की सड़क का निर्माण कराया जा रहा है. सामान्य की तरह मदरसा शिक्षकों को भी वेतन दिया […]

बाजपट्टी (सीतामढ़ी) : सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि 13 वर्षों में बिहार की तस्वीर और विकास दर में काफी बदलाव आया है. सड़क, स्वास्थ्य, बिजली, सात निश्चय योजना व हर घर नल जल योजना से गांव में पक्की सड़क का निर्माण कराया जा रहा है. सामान्य की तरह मदरसा शिक्षकों को भी वेतन दिया जा रहा है.

केंद्र व बिहार सरकार ने मिलकर पिछड़ा व अल्पसंख्यकों समेत अन्य के विकास के लिए आयोग का गठन किया. आरक्षण कांग्रेस नहीं, बल्कि बाबा साहेब भीमराव आंबेडकर की देन है, जिसे कभी भी कोई खत्म नहीं कर सकता. महागठबंधन भ्रम फैला कर राजनीतिक रोटी सेंकने का प्रयास कर रहा है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार शुक्रवार को स्थानीय एसआरपीएन उच्च विद्यालय के मैदान में एनडीए प्रत्याशी सुनील कुमार पिंटू के समर्थन में चुनावी सभा को संबोधित कर रहे थे.

उन्होंने कहा कि महिला सशक्तीकरण और बच्चियों को प्रोत्साहित करने के लिए पोशाक, साइकिल छात्रवृत्ति दी जा रही है. गरीब बच्चों को पढ़ने के लिए स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड दिया जा रहा है. बिहार के हर जिले में आईटीआई, मेडिकल, इंजीनियरिंग, पॉलिटेक्निक व एनएम कॉलेज खुल रहे हैं. सड़क का चौड़ीकरण हो रहा है. शराबबंदी की वजह से हर घर में खुशहाली आयी है, पति-पत्नी दोनों मेहनत करते हैं. बिहार के विकास में सहयोग करते हैं. बीमारू बिहार से विकासशील बिहार बन चुका है.

पीएम नरेंद्र मोदी ने बिहार के विकास के लिए पूर्ण व्यवस्था के सुधार के लिए काफी सहयोग किया है. बिहार में न्याय के साथ विकास और देश में सबका साथ सबका विकास सशक्त समृद्ध भारत के लिए एनडीए प्रत्याशी सुनील कुमार पिंटू को जिताने की अपील की. अध्यक्षता विधायक डॉ रंजू गीता व मंच संचालन जदयू जिलाध्यक्ष राणा रणधीर सिंह चौहान ने की. मौके पर सांसद रामकुमार शर्मा, विधायक गायत्री देवी, एमएलसी देवेश चंद्र ठाकुर, पूर्व सांसद नवल किशोर राय, पूर्व विधायक गुड्डी चौधरी, लवली आनंद, रामस्नेही पांडे व लोजपा जिलाध्यक्ष मोहन झा समेत अन्य मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें