परिहार (सीतामढ़ी): लोजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष शरद यादव ने कहा कि आज देश, संविधान और लोकतंत्र खतरे में है. यह सब भाजपा व नीतीश कुमार की वजह से है. भाजपा के अश्वमेघ घोड़े को रोकने के लिए आरजेडी, जदयू, कांग्रेस व अन्य पार्टियों ने मिलकर महागठबंधन बनाया. 70 वर्षों में संविधान के साथ जितनी छेड़छाड़ नहीं हुई, उतनी केंद्र की भाजपा सरकार ने पांच वर्षों में किया है. बिहार विधानसभा के चुनाव में हमने भाजपा के अश्वमेघ घोड़े की लगाम थाम ली थी. यदि नीतीश कुमार पलटी नहीं मारते, तो आज देश खतरे में नहीं होता.
शरद यादव ने कहा, नीतीश कुमार ने 11 करोड़ मतदाताअों के साथ धोखा किया. एक समय मनुवाद चलता था, आज अांबेडकर वाद है. भाजपा के कारण आज बाबा साहेब का संविधान खतरे में है. इसे बचाना होगा, तभी देश बचेगा. 2014 के लोकसभा चुनाव में भाजपा ने 42 वादे किये, एक भी वादा पूरा नहीं किया. इस चुनाव में भाजपा 72 वादे कर रही है. वह शनिवार को गांधी उच्च विद्यालय के मैदान में राजद प्रत्याशी डॉ अर्जुन राय के समर्थन में आयोजित चुनावी सभा को संबोधित कर रहे थे.
गरज पड़ी तो मुख्यमंत्री बना दिया : मांझी
पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने कहा कि नीतीश कुमार ने मेरा अपमान किया. जब गरज पड़ी तो मुझे मुख्यमंत्री बना दिया, लेकिन मुझे बुद्धू समझा और चपरासी के हाथ मंत्रियों की सूची भिजवा दी. अपनी मर्जी से फैसले लेने शुरू किये तो, उनके पेट में दर्द होने लगा. उन्होंने पीएम पर िनशाना साधते हुए कहा िक इंदिरा गांधी के समय में पाकिस्तान के 93000 सैनिकों ने सरेंडर किया था. बांग्लादेश बनाया, लेकिन कभी इसका प्रचार नहीं किया. आज तक सर्जिकल स्ट्राइक का कोई सबूत नहीं िमला, लेकिन प्रचार खूब करते हैं.
कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रखंड राजद अध्यक्ष सुरेंद्र प्रसाद यादव व संचालन एमआइ आदिल ने की. कार्यक्रम में विधान पार्षद दिलीप राय, नगर विधायक सुनील कुशवाहा, पूर्व मंत्री सूर्यदेव राय, मोहम्मद शम्स शाहनवाज, पूर्व मुखिया राम कैलाश साह, कीर्ति सहनी, शिव चंद्र मंडल, पवन मंडल, जुनेद आलम, अरुण यादव, सुरेंद्र यादव, शंकर ठाकुर व मुकेश चौधरी समेत अन्य मौजूद थे.