सोनार गांव के वार्ड नंबर 02 में हादसा
ग्रामीणों ने आग से घिरे दो मासूमों को निकाला
रीगा : बुलाकीपुर पंचायत के सोनार गांव के वार्ड नंबर-दो में गुरुवार को अगलगी की घटना में खपरैल घर जलकर राख हो गया. आग की चपेट में आकर भैंस व बकरी समेत पांच मवेशियों की झुलसकर मौत हो गयी. वहीं ग्रामीणों के सहयोग से घर में घिरे दो मासूम को सकुशल बचा लिया गया. बिजली के शॉट सर्किट से आग लगना बताया जा रहा है.
दिन के लगभग 10 बजे शिवनाथ पंडित के घर से अचानक आग की लपटें उठने लगी. जब तक लोग दौड़ते आग पूरी तरह घर को घेर लिया था. चीख-पुकार के बीच गृहस्वामी समेत परिवार के अन्य लोग तो घर से बाहर निकल गये, लेकिन गृहस्वामी का दो मासूम पुत्र लव व कुश आग से घिर गया. सूचना पर थानाध्यक्ष सुभाष मुखिया अग्निशामक दस्ता के साथ पहुंचकर आग पर काबू पाने का प्रयास तेज किया.
इस बीच घर में दो मासूम के आग से घिरे होने की सूचना पर ग्रामीणों ने दोनों मासूम को सकुशल घर से निकाल दिया. अगलगी में घर में रखा अनाज, कपड़ा, बरतन, सोने व चांदी के जेवरात के अलावा टेंट का सामान सहित 15 लाख के सामान की क्षति हुई है. गृहस्वामी ने बताया कि अपनी जमीन बेचकर टेंट का सामान खरीदा था. सीओ राम उरांव ने पीड़ित परिवार को हर संभव सहायता दिलाने का आश्वासन दिया है.