सीतामढ़ी : स्थानीय रेलवे जंक्शन के प्लेटफॉर्म नंबर-तीन के रेलवे ट्रैक पर गुरुवार की देर रात एक 25 वर्षीय अज्ञात युवक की ट्रेन से कटकर मौत हो गयी.
जीआरपी थानाध्यक्ष तपेश्वर प्रसाद ने बताया कि रात 10 बजे के करीब गश्ती के दौरान ट्रैक नंबर तीन पर कटा हुआ शव जीआरपी जवान ने देखा. कटे शव को ट्रैक से उठाकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया. बताया कि युवक की मौत रेलवे ट्रैक को पार करने के दौरान ट्रेन से कटने के कारण हुआ लगता है. पोस्टमार्टम के बाद शव को 48 घंटे पहचान के लिए रखा गया है.