17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आत्महत्या व हत्या में उलझी कृति की मौत

सीतामढ़ी : ‘पापा हम ट्रेन से बैरगनिया से सीतामढ़ी अपने दोस्त के साथ आ रहे हैं’. यह बात नरकटियागंज-दरभंगा रेलखंड के रीगा व सीतामढ़ी स्टेशन के बीच गुमटी नंबर-60 के पास ट्रेन से कटने से पहले कृति रानी ने मोबाइल पर कही थी. मृतका के पिता ने बताया कि खबर मिलते ही तत्काल नगर थाना […]

सीतामढ़ी : ‘पापा हम ट्रेन से बैरगनिया से सीतामढ़ी अपने दोस्त के साथ आ रहे हैं’. यह बात नरकटियागंज-दरभंगा रेलखंड के रीगा व सीतामढ़ी स्टेशन के बीच गुमटी नंबर-60 के पास ट्रेन से कटने से पहले कृति रानी ने मोबाइल पर कही थी.

मृतका के पिता ने बताया कि खबर मिलते ही तत्काल नगर थाना पुलिस को सूचना दी. एएसआइ संजय कुमार गुप्ता मृतका के पिता संजय कुमार को लेकर स्थानीय स्टेशन पहुंचकर लड़की के आने का इंतजार करने लगे, परaतु ट्रेन से अज्ञात लड़की के कटने की जानकारी लगभग तीन बजे मिली. सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम के समय पता चला कि मृतका कृति रानी ही है.
मालूम हो कि सोमवार को शहर के वार्ड नंबर-19 निवासी जगन्नाथ महतो का पुत्र संजय कुमार ने नगर थाना में आवेदन देकर पुत्री के गायब होने की बात कही थी. नगर थानाध्यक्ष सुबोध कुमार मिश्रा ने बताया कि जिसके मोबाइल से लड़की ने पिता से बात किया था, वह व्यक्ति भी शंका के घेरे में है, क्योंकि जब बाद में मृतका के पिता ने बात की, तो वह बोला कि मैं रीगा स्टेशन पर उतर गया था. वहीं पुलिस पारिवारिक स्थिति की भी ध्यान देते हुए कार्रवाई करेगी. कृति की हत्या हुई है कि वह खुद आत्महत्या की है, यह जांच के बाद ही पता चलेगा.
बताया जा रहा है कि कृति का संबंध घर में अच्छा नहीं था. मां की मौत के बाद पिता ने दूसरी शादी कर ली. मृतका के पिता ने पुत्री की हत्या का आरोप लगाया है. नगर थाने की पुलिस ने रीगा थाना पुलिस के सहयोग से पोस्टमार्टम के बाद मंगलवार की देर शाम शव को परिजन के हवाले कर दिया.
तफ्तीश जारी
मंगलवार को रेल ट्रैक से बरामद हुआ था शव
पिता ने मृतका के गायब होने की थाने को दी थी सूचना
नगर के वार्ड नंबर-19 की रहनेवाली थी कृति
मौत से पहले कृति ने मोबाइल से पिता से की थी बात

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें