सीतामढ़ी/रीगा : नरकटियागंज-दरभंगा रेलखंड के रीगा-सीतामढ़ी स्टेशन के बीच गुमटी नंबर 60 के पास ट्रेन से कट कर एक 20 वर्षीय अज्ञात युवती की मौत हो गयी है.
Advertisement
ट्रेन से कट कर युवती की मौत
सीतामढ़ी/रीगा : नरकटियागंज-दरभंगा रेलखंड के रीगा-सीतामढ़ी स्टेशन के बीच गुमटी नंबर 60 के पास ट्रेन से कट कर एक 20 वर्षीय अज्ञात युवती की मौत हो गयी है. सूचना पर पहुंची रीगा थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल में भेज दिया है. सीतामढ़ी स्टेशन मास्टर मदन प्रसाद ने […]
सूचना पर पहुंची रीगा थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल में भेज दिया है. सीतामढ़ी स्टेशन मास्टर मदन प्रसाद ने बताया कि दोपहर करीब 1.30 बजे पिपराही गांव के पास स्थित गुमटी नंबर 60 के गेट मैन ने बताया कि ट्रेन से गिरने के बाद यात्री की मौत हुई है.
घटना की सूचना रीगा पुलिस को दी गयी. घटना की जानकारी मिलने पर आसपास के सैकड़ों लोग घटनास्थल पर पहुंच गए. परंतु किसी ने भी मृतका की पहचान नहीं की. पुलिस ने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद शव को 72 घंटे तक सुरक्षित करके रखा जायेगा. ताकि मृतका की पहचान हो सके.
एक-दूसरे का बताते है शव: स्थानीय थाना पुलिस व जीआरपी पुलिस के बीच हमेशा इस बात पर विवाद होता रहता है कि शव का पोस्टमार्टम कौन करायेगा. दोनों थाना एक-दूसरे का क्षेत्र बता कर घटनास्थल पर पहुंचने में समय लगाते हैं.
आरपीएफ थानाध्यक्ष धर्मेंद्र यादव ने कहा कि आउटर सिग्नल के बाद स्थानीय पुलिस को कार्रवाई करना होता है, जबकि आउटर सिग्नल से पहले ट्रेन से कटने पर जीआरपी थाने की जिम्मेवारी रहती हैं.
वहीं रीगा थानाध्यक्ष सुभाष मुखिया ने कहा कि चलती ट्रेन से गिरकर अगर किसी की मौत होती हैं तो जीआरपी थाना की जवाबदेही पोस्टमार्टम करवाकर कर जांच पड़ताल करने की है. यही कारण रहा कि पूर्व की तरह इस बार भी घंटों शव पड़ा रहा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement