13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राशि नहीं देने के मामले में अथरी मुखिया पर लटकी बर्खास्तगी की तलवार

सीतामढ़ी : रून्नीसैदपुर प्रखंड की अथरी पंचायत के मुखिया रमेश कुमार पर बरर्खास्तगी की तलवार लटक गयी है. मुखिया के खिलाफ कार्रवाई के लिए डीपीआरओ ने बीडीओ से तीन दिनों के अंदर साक्ष्य के साथ प्रस्ताव मांगा है. गत दिन बीडीओ ने डीएम को रिपोर्ट कर मुखिया की मनमानी से अवगत कराने के साथ ही […]

सीतामढ़ी : रून्नीसैदपुर प्रखंड की अथरी पंचायत के मुखिया रमेश कुमार पर बरर्खास्तगी की तलवार लटक गयी है. मुखिया के खिलाफ कार्रवाई के लिए डीपीआरओ ने बीडीओ से तीन दिनों के अंदर साक्ष्य के साथ प्रस्ताव मांगा है.

गत दिन बीडीओ ने डीएम को रिपोर्ट कर मुखिया की मनमानी से अवगत कराने के साथ ही कार्रवाई की अनुशंसा की थी. उक्त पत्र के आलोक में अब डीपीआरओ प्रभात भूषण ने साक्ष्य के साथ रिपोर्ट देने को कहा है.
क्या है पूरा मामला: गत दिन बीडीओ ने डीएम को बताया है कि अथरी के वार्ड नंबर-छह व सात में पक्की गली नाली योजना का दो योजनाएं स्वीकृत है. दोनों योजनाओं की तकनीकी व प्रशासनिक स्वीकृति के बाद मुखिया को दोनों वार्ड के खाते में राशि डालने का निर्देश दिया गया था, पर मुखिया कतिपय कारणों से जिद पर अड़े हुए है और राशि विमुक्त नहीं कर रहे है. राशि के अभाव में काम नहीं हो पा रहा है. बीडीओ की माने, तो अथरी मुखिया के द्वारा जानबूझ कर राशि नहीं दी जा रही है.
चार में से एक योजना की राशि दी: बीडीओ के अनुसार, वार्ड नंबर-छह में 20 लाख 85 हजार 200 रुपये की चार योजनाएं स्वीकृत है.
चारों योजना की स्वीकृति देकर मुखिया के पास भेजी गयी. मुखिया द्वारा मात्र एक योजना के तहत एक लाख 20 हजार 400 रुपये दी गयी. बार-बार आग्रह के बाद भी वार्ड को राशि नहीं दे रहे है. योजना का काम ठप है.
मुखिया कर रहे कमीशन का डिमांड
इधर, स्थानीय पंचायत समिति सदस्य रितुराज कुमार ने भी डीएम को आवेदन देकर मुखिया को कटघरे में खड़ा किया है. आरोप है कि वार्ड सात में राशि देने के एवज में मुखिया द्वारा 15 फीसदी कमीशन की मांग की जा रही है. बीडीओ के कहने पर भी मुखिया द्वारा राशि नहीं दी जा रही है. पंसस ने डीएम से कार्रवाई की अनुशंसा की थी. मुखिया का कहना है कि वार्ड सात में सचिव का चयन नये सिरे से होने तक राशि नहीं दी जायेगी.
वार्ड सदस्य कर रहे काम
तमाम आरोप मनगढंत है. सात निश्चय का काम वार्ड सदस्य मेथूर मांझी करा रहे है. वे सिर्फ कार्यों की देख-रेख करते है. चेक वाली बात निराधार है. तीन माह पूर्व राशि की निकासी की गयी थी. अब यह आरोप लगाना समझ से परे है.
रमेश कुमार, मुखिया, अथरी पंचायत
दो मुखिया के खिलाफ चल रही जांच
गौरतलब है कि डुमरा प्रखंड की विशनपुर व बरियारपुर मुखिया के खिलाफ कार्रवाई को सरकार को रिपोर्ट भेजी गयी थी. हालांकि सरकार ने यह कह कर पिछले दिनों रिपोर्ट लौटा दी थी कि नियमानुसार रिपोर्ट तैयार नहीं की गयी है.
अब डीएम द्वारा दोनों मुखिया पर लगे आरोपों की जांच सदर एसडीओ को सौंपी गयी है. बता दें कि पर दोनों मुखिया पर सात निश्चय की राशि में से क्रमशः 17 लाख एवं दो लाख रुपये अवैध निकासी का आरोप है.
मुखिया पर राशि निकासी का आरोप
रून्नीसैदपुर. प्रखंड की अथरी पंचायत के मुखिया की परेशानी बढ़ती जा रही है. पूर्व से गंभीर आरोपों को झेल रहे मुखिया रमेश कुमार पर ताजा आरोप वार्ड-8 के वार्ड सचिव संतोष साह की पत्नी रिपु देवी की है. रिपु ने मुखिया पर झांसा देकर सादे चेक पर हस्ताक्षर कराने का आरोप लगाया है. बीडीओ को भी इसकी जानकारी दी है. साथ ही वार्ड के खाते से राशि की निकासी पर तत्काल प्रभाव से रोक लगाने का अनुरोध किया है.
बीडीओ को बताया है कि उसके पति की अनुपस्थिति में सात निश्चय की सामग्री गिराने के नाम पर झांसा देकर आठ पन्नों के चेक पर मुखिया द्वारा उससे हस्ताक्षर करवा लिया गया. साथ ही उसके बिना जानकारी व एमबी बुक कराये बगैर ग्रामीण बैंक की के स्थानीय शाखा से वार्ड के खाते से राशि की निकासी कर ली गयी. आरोप है कि योजना का काम मुखिया खुद करा रहे है वह कार्य घटिया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें